
आज का जमाना सोशल मीडिया का है और वो हर इंसान जिसके पास स्मार्ट फोन है, वो आपको सोशल मीडिया पर मिल ही जाएगा। कुछ ही लोग ऐसे होंगे जो स्मार्ट फोन रखते हैं फिर भी सोशल मीडिया से दूर हैं वरना आज के समय में तो बच्चे तक अपना अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाकर बैठे हुए हैं। कई बच्चों के तो वीडियो भी खूब वायरल होते हैं जो आपकी फीड पर भी आते ही होंगे। सोशल मीडिया मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर वो हर चीज देखने को मिल जाती है जो इंसान ने पहले कभी खुद की आंखों से नहीं देखा होता है। अभी भी एक ऐसे ही खेल का वीडियो वायरल हो रहा है।
ऐसा खेल कभी नहीं देखा होगा
आपने अब तक रेस लगाते हुए तो कई लोगों को देखा होगा। स्कूल, पार्क आदि जगहों पर तो आपने भी अपने दोस्तों के साथ खूब रेस लगाई होगी। मगर वायरल वीडियो में नजर आ रही रेस में एक अनोखा नियम जोड़ दिया गया है जिस कारण वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है दो लाइन खींची गई है। पहली लाइन से भागते हुए दूसरी लाइन तक जाना है और फिर वापस आना है। मगर जो नया नियम है वो ये है कि दूसरी लाइन पर रखी चीज पर हाथ रखकर 9 या फिर 10 राउंड वहीं गोल घूमना है। वीडियो में नजर आता है कि सभी लोग भागते हैं और दूसरी लाइन पर पहुंचकर इस नियम को फॉलो करते हैं। मगर गोल-गोल घूमने के कारण सभी का सिर घूम जाता है और फिर दोबारा भागने में सब इधर-उधर गिरने लगते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जिसने भी ये गेम बनाया है, उसे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- खिलाड़ियों के साथ सच में बहुत बुरा हो रहा है, चक्कर खाकर गिरेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बवाल गेम है। वहीं एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
ये भी पढ़ें-
ये रीति रिवाज मना रहे हैं या जंग लड़ रहे हैं? दूल्हा-दुल्हन का Video देख आप हो जाएंगे हैरान
एक गलती और सीधा यमराज से मीटिंग! ट्रेन की गेट पर लटककर लड़की ने बनाई रील, हो गई वायरल