
सोशल मीडिया वायरल कंटेंट का एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जहां आपको कभी भी बोरियत महसूस नहीं होगी। आप जब कभी भी सोशल मीडिया पर स्क्रोलिंग करेंगे, आपको एक से बढ़कर एक वीडियो नजर आएंगे। उन्हें देखने के बाद लोगों का बहुत ही बढ़िया मनोरंजन होता है। किसी वीडियो में बच्चों का प्यारा सा डांस दिखता है तो किसी वीडियो में मस्ती करते हुए दोस्त नजर आते हैं। कभी अतरंगी हरकत का वीडियो वायरल होता है तो किसी वीडियो में कुछ और नजर आ जाता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने गिटार बजाते हुए कई लोगों को और स्टार्स को देखा होगा। आपको भी शायद गिटार बजाना आता हो लेकिन वीडियो में नजर आ रहे बंदे की तरह शायद ही कोई गिटार का आनंद ले पाए। दरअसल उसने लोहे की प्लेट को गिटार के शेप में काटकर उन्हें जोड़ लिया है और अपने हाथों में पकड़ लिया है। वहीं उसके दूसरे हाथ में वेल्डिंग मशीन नजर आ रही है। वो उस मशीन को उस लोहे से टच कर रहा है जैसे लोग गिटार के स्ट्रिंग को यूज करते हैं और ऐसा करने से चिंगारियां निकल रही हैं। इस तरह वो बंदा मजे कर रहा है और अब वीडियो वायरल हो गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई का कॉन्सर्ट हो रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये टेक्निकल इंजीनियर है पक्का। दूसरे यूजर ने लिखा- सबको पीछे छोड़ दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- सारे इलेक्ट्रिशियन आएंगे भाई का कॉन्सर्ट देखने। एक अन्य यूजर ने लिखा- गिटार बजाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।
ये भी पढ़ें-
सड़क पर खुले मैनहोल में गिरी शख्स की बाइक, Video सोशल मीडिया पर वायरल
श्रेयस अय्यर का चूका शतक तो शशांक में लोगों को दिखी पांड्या की झलक, कुछ इस तरह बनाए मजेदार Memes