सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। कब क्या वायरल हो जाए और किस वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन न जाने कितने ही वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं और उसी में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर बेस पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी तमाम वायरल वीडियो देखते ही होंगे। कभी हंसाने वाले तो कभी रुला देने वाले वीडियो वायरल होते हैं। किसी वीडियो में जुगाड़ होता है तो कभी लोगों के कमेंट को देखकर हंसी आ जाती है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें बहुत कुछ तो नहीं है लेकिन जो भी है, उसी कारण वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है दूल्हा और दुल्हन साथ में सोफे पर बैठे हुए हैं। दोनों के गले में वरमाला है इसका मतलब कि वरमाला हो गया है। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग वीडियो को देखने के बाद एक से बढ़कर एक कमेंट करके मजे ले रहे हैं। लोगों के कमेंट के बारे में बताने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _dimag_ka_dahii_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या दिन आ गए हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जो बनती थी आलिया उसको मिल गया कालिया। दूसरे यूजर ने लिखा- सरकारी नौकरी का कमाल है। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई फसल को भी पॉलिश किया गया है। चौथे यूजर ने लिखा- दीदी ऐसी भी क्या मजबूरी थी। पांचवें यूजर ने लिखा- हम लोग क्या करें। एक अन्य यूजर ने लिखा- अच्छी फसल हमेशा कीड़े खा लेते हैं।
ये भी पढ़ें-
ये आदमी है या फिर हेलीकॉप्टर का पंखा? सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है Video
बेटी क्या कम थी जो मां ने भी शुरू कर दिया ये काम, Video देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे



