
कुछ लोगों की दोस्ती ऐसी होती है कि वे अपनी हर एक चीज को शेयर करते हैं। अंडरवियर से लेकर दांत धोने वाले ब्रश तक। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो दोस्तों की ऐसी दोस्ती देखने को मिली कि ऐसी दोस्ती आज तक किसी ने ना देखी होगी। दरअसल, एक लड़का अपनी शादी के बाद अपनी दुल्हन को जब ले आता है तो रास्ते में उसका दोस्त मिलता है और वह उससे दूल्हा बनने की जिद्द करने लगता है। जिसके बाद वह लड़का थोड़ी देर के लिए अपनी जगह अपने दोस्त को दूल्हा बना देता है।
दोस्त की जिद्द दूल्हे ने की पूरी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नया नवेला दूल्हा अपनी दुल्हन लेकर लौट ही रहा होता है कि तब तक उसका दोस्त उसे रास्ते में मिल जाता है। दूल्हे का दोस्त उससे थोड़ी देर के लिए अपनी जगह देने को कहता है और खुद दूल्हा बनने की बात करता है। इस पर दूल्हा अपने दोस्त की बात मान लेता है और वह अपने सिर में लगी दूल्हे वाली टोपी उतारकर अपने दोस्त को पहना देता है और अपने गांठ बंधन के साथ-साथ दुल्हन भी उसे पकड़ा देता है। फिर वह दूल्हे का दोस्त दूल्हा बन दुल्हन के साथ चलने लगता है।
वीडियो पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन
दूल्हे की दोस्ती का यह अटूट बंधन कैमरे में कैद हो गया। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foofaji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाईचारा ऑन टॉप। दूसरे ने लिखा- शादी तो होती रहेगी लेकिन भाईचारा नहीं रुकना चाहिए। तीसरे ने लिखा- कोई गलत न समझे हमारे यूपी मैं इसे जब होता है जा बहु घर आती हैं तो देवता पूजने जाते है और लोटते हुए देवर के साथ आते है यह उनका देवर होगा। चौथे ने लिखा- कहां होते हैं ऐसे दोस्त।
ये भी पढ़ें:
'भाई की प्रीमियम किस्मत देख रहे हो', शादी पर लड़के को मिली ऐसी दुल्हन कि जल-भुन गए लोग