जिन लोगों के घर में छोटे बच्चे होते हैं, उन्हें काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। बच्चों की तो इतनी समझ नहीं होती है इसलिए वो कुछ भी करने लग जाते हैं। कोई बच्चा पानी के पास पहुंच जाता है तो कोई बच्चा किसी गर्म चीज को गलती से छू लेता है। ऐसे में घरवालों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वो बच्चे पर नजर बनाए रखें। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके घर में भी कुछ ऐसा हो सकता है जैसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक घर में टीन की छत पर एक बच्चा गिरने की स्थिति में है। ऐसा नजारा देखते ही लोग उसे बचाने के लिए तुरंत बिल्डिंग के नीचे और घर के अंदर पहुंच गए हैं। कुछ लोग एक चादर को पकड़े हुए नीचे खड़े हैं ताकि अगर बच्चा गिर तो उसे चादर में पकड़ा जा सके। वहीं एक शख्स चादर के नीच जमीन पर गद्दा भी लगा देता है। तभी वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स खिड़की पर खड़े होकर उस बच्चे को पकड़ने की कोशिश करता है। इस दौरान कुछ अन्य लोग उस शख्स को अच्छे से पकड़ते हैं और तब जाकर वह बंदा उस बच्चे को पकड़कर सही सलामत नीचे उतारता है। इसके बाद कहीं जाकर लोगों को राहत मिलती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज द्वारा शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि, '8 महीने की हरिन मेगी एक इमारत की दूसरी मंजिल पर छत के किनारे पर अपने हाथों और घुटनों के बल बैठी हुई दिखाई दे रही है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों के मन में एक ही सवाल आया जिसे उन्होंने कमेंट में पूछा भी है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि, बच्चा वहां पहुंचा कैसे?
ये भी पढ़ें-
दूल्हे को पहनाने के लिए बनाई गई लाखों के नोटों की माला, छत पर चढ़ाकर पहनाया गया, देखें Video
कौन पहनेगा ऐसी जींस, देखते ही सिर पकड़ लेंगे आप; कीमत 50 हजार से भी ज्यादा