
हमारे देश में किसी और स्पोर्ट्स को लोग पसंद करें या फिर न करें मगर वो क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह मनाते हैं। अभी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हुआ और उसके बाद IPL शुरू हो गया। IPL में अब तक 5 मैच हो चुके हैं और पांचवां मैच पंजाब और गुजरात के बीच में हुआ। इस मैच को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से हराकर जीता। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने बहुत शानदार खेला मगर वो सिर्फ 3 रनों से अपने शतक से दूर रह गए। उसके बाद क्या था, लोगों ने सोशल मीडिया पर शशांक को लेकर जमकर मीम्स बना दिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स
1. शशांक में हार्दिक की झलक
पहली मीम जो वायरल हो रही है उसमें शशांक सिंह और हार्दिक पांड्या, दोनों की तस्वीर को जोड़ा गया है। एक तरफ शशांक हैं और दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या हैं। इस मीम का मतलब है कि हार्दिक और शशांक, दोनों के होते हुए शतक पूरा नहीं हो सकता है।
2. मेरी नकल करता है
वायरल मीम की लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिर हेरा फेरी का फेसम डायलॉग है जिसमें तिवारी सेठ बाबू भैया को कहता है कि 'अबे तू मेली नतल तलता है।' इस डायलॉग को लेकर मीम बना है कि हार्दिक पांड्या ये बात शशांक को बोल रहे होंगे।
3. मेरा बच्चा है तू
अगले मीम में जैकी श्रॉफ की शक्ल पर हार्दिक पांड्या की फोटो लगा दिया गया है और नीचे लाइन लिखी है, 'मेरा बच्चा है तू।' मीम को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'श्रेयस अय्यर को उसका शतक पूरा न करने देने के बाद शशांक सिंह से हार्दिक पांड्या।'
इसके अलावा भी कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आप यहां नीचे उन सभी मीम्स को देख सकते हैं।
श्रेयस को अपने शतक की चिंता नहीं थी
मैच के बाद शशांक ने बताया कि उन्होंने पहला चौका लगाने के बाद स्कोरबोर्ड देखा तो श्रेयस 97 रन पर थे। लेकिन कप्तान मेरे पास आए और बोले – 'शशांक, मेरे शतक की चिंता मत करो, बस अटैक करते रहो।' यह सुनकर उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया।
ये भी पढ़ें-
इसके पास कुछ और हो या फिर न हो मगर इंसानियत जरूर है, वायरल Video जीत लेगा आपका दिल
चैत के समय कटनी करने का यह तरीका बहुत बढ़िया है, Video हो रहा है वायरल