Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मम्मी के हाथ लग गई ई-सिगरेट, ये क्या है पूछने पर बेटी ने दिए गोल-मटोल जवाब लेकिन सपोले जैसे भाई ने खोली दी सारी पोल

मम्मी के हाथ लग गई ई-सिगरेट, ये क्या है पूछने पर बेटी ने दिए गोल-मटोल जवाब लेकिन सपोले जैसे भाई ने खोली दी सारी पोल

मां को जब बेटी का ई-सिगरेट मिला तब बेटी ने उन्हें बेवकूफ बनाने के लिए ऐसे-ऐसे गोल-मटोल जावब दिए कि मां को उसकी बातें नहीं पची और आखिरकार मां के सामने बेटी की सारी पोल-पट्टी लड़की के भाई ने खोलकर रख दी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 13, 2025 17:24 IST, Updated : Jan 13, 2025 17:24 IST
मां को मिल गया बेटी का ई-सिगरेट
Image Source : SOCIAL MEDIA मां को मिल गया बेटी का ई-सिगरेट

बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तब अपनी गंदी आदतों को वे अपने माता-पिता से छुपाने लगते हैं। जैसे अगर उन्हें सिगरेट पीने की आदत लग गई है तो वे अपने मम्मी-पापा से छुप-छुपाकर ही सिगरेट पीते हैं। हालाँकि पीना तो जरूरी है, आदत जो लग गई है। ऐसी ही ई-सिगरेट पीने की आदत पाले बैठी एक बेटी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इस नए जमाने में बच्चे अपने मां-बाप को किस तरह से गुमराह करते हैं।

मां ने बेटी के कमरे में पकड़ा ई-सिगरेट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की की मां को उसके कमरे में ई-सिगरेट चार्ज होते हुए मिल जाता है। जिसे देख लड़की की मां उससे पूछती है कि ये क्या है? जिस पर बेटी जवाब देते हुए कहती है कि मां वो पावर बैंक है। बेटी की बातों पर मां को संदेह होता है और वह बोलती है कि पावर बैंक का चार्जर यहां लगता है? इस पर बेटी बोलती है कि जो वायरल उसमें लगा है ना वहीं उसका चार्जर है। उधर आप चार्जर लगाओगी तो इधर आपको बताएगा कि कितना पर्सेंट चार्ज है। इस पर मां उस ई-सिगरेट को देखते हुए बताती है कि अभी इसमें 9% चार्ज है। फिर बेटी बोलती है कि हां मां जब वो 9% से 100% तक चार्ज हो जाएगा, तब वह हमलोगों के ट्रिप में पूरा हमलोगों का फोन चार्ज कर देगा। इस पर मां पूछती है कि क्या ये सभी लोगों का फोन चार्ज कर सकता है? जिसका जवाब देते हुए बेटी कहती है- हां। 

बेटी ने ई-सिगरेट को बताया पावर बैंक

अभी बेटी अपनी मां को पट्टी पढ़ा ही रही थी कि बीच में उस लड़की का भाई टपक पड़ता है और कहता है कि मां मैं आपको एक चीज दिखाऊं? इसको आप अपने मुंह में लगाओ। अपनी पोल खुलते देख बेटी मां को वह ई-सिगरेट मुंह में लगाने से मना करती है और बार-बार अपनी मां से कहती है कि ये पावर बैंक है मम्मी। लेकिन मां को अपनी बेटी की बातें कुछ पचती नहीं है और वह उस ई-सिगरेट को अपने मुंह में लगाकर देखती है। जैसे ही मां उस ई-सिगरेट को अपने मुंह में लगाती है, वैसे ही मुंह से धुआं निकलने लगता है और लड़की की पोल खुल जाती है। इसके बाद वह लड़की फिर से अपनी मां को सफाई देने लगती है और कहती है कि जब कोई भी चीज चार्ज होती है तो उससे एनर्जी प्रोड्यूस होता है। 

मां के सामने खुल गई बेटी की पोल

अब तक तो मां समझ गई थी कि उसकी बेटी उसे बेवकूफ बना रही थी। मां उससे बोलती है कि तुम तो कह रही थी कि इससे मोबाइल चार्ज होता है। इस पर बेटी हंसते हुए बोलती है कि अरे ह्यूमन चार्जिंग मशीन भी कोई बात होता है। फिर मां बोलती है कि तुम तो अभी बोली कि वो मोबाइल चार्ज करता है। इस पर बेटी बोलती है कि ये दोनों काम करता है। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yourregularmom नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 13 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

मिल गए डॉलर वाले ताऊ, लड़के ने खोज डाला अमेरिकी नोट पर दिखने वाले शख्स जैसे इंसान को

देखा आपने लापरवाही का नतीजा! प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर कपड़े बेच रहा था लड़का, लोकल ट्रेन आते ही लुट गया बेचारा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement