आप सभी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो वीडियो तो देखे ही होंगे जिसमें टर्किश आइसक्रीम वाला अपने कस्टमर से मजे लेता है। लड़का हो या फिर लड़की, वो हर किसी को उनके ही आइसक्रीम के लिए ललचाता है और चैलेंज करता है कि ले सको तो ले लो। अधिकतर लोगों को यह फन एक्टिविटी जैसा लगता है और वो खुद अपना वीडियो बनवाते हैं। आपने ऐसा होते हुए शायद अपनी आंखों से भी देखा होगा या फिर आपने भी शायद ऐसा किया होगा। अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो भी ऐसा ही है लेकिन थोड़ा चेंज है। और इसी कारण से वीडियो वायरल भी हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बच्चा टर्किश आइसक्रीम वाले से आइसक्रीम ले रहा है। टर्किश आइसक्रीम वाला कोन तो देता है मगर वो खाली था। इसके बाद वो अपने खाली कोन को आइसक्रीम वाले की तरफ करता है ताकि वो इसे भर दे। इसके बाद आइसक्रीम वाला फिर मजाक करता है और इस बार कोन भी ले लेता है। पहले तो बच्चे को झटका लगता है मगर अगले ही पल अपने दूसरे हाथ में रखे खिलौने वाले बंदूक को उसपर तान देता है। यही कारण है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर foofaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'छोटू डॉन है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कन्फर्म ये UP से है। दूसरे यूजर ने लिखा- अबे मुन्ना समझे क्या, मुन्ना भैया है हम। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो यूपी वाला है। चौथे यूजर ने लिखा- असला हम भी रखते हैं पहलवान एक अन्य यूजर ने लिखा- यूपी का खून है।
ये भी पढ़ें-
दूध लेने के लिए नीचे उतरी थी मां और तभी चल पड़ी ट्रेन, फिर जो हुआ आप Video में देखिए
शानदार हार्मोनियम और गजब का डांस, वायरल Video बना देगा आपका पूरा दिन