Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. आग में फंस गया शख्स तो मसीहा बनकर पहुंचे पड़ोसी, Video में दिखा पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन

आग में फंस गया शख्स तो मसीहा बनकर पहुंचे पड़ोसी, Video में दिखा पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पड़ोसी अपने सोसाइटी के एक शख्स को आग से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को मंगोलिया का बताया जा रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published on: June 11, 2024 23:01 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA पड़ोसियों ने शख्स की बचाई जान

कई बार आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि पहला सगा पड़ोसी होता है। यह बात इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब भी कोई मुसीबत में फंसता हैं तो सबसे पहले उसकी मदद करने के लिए उसके पड़ोसी ही आगे आते हैं। रिश्तेदार और दोस्त को आने में समय लगता है और तब तक पड़ोसी शख्स की मदद कर देते हैं। यही कारण है कि इंसान का पहला सगा हमेशा पड़ोसी को कहा जाता है। अब यह बात सच साबित होती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कुछ लोग अपने पड़ोसी को आगे से बचाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक घर के अंदर आग लग गई है और एक शख्स ऊपर के मंजिल में फंस गया है। वह आदमी खिड़की के पास आकर लटका हुआ है। उसकी मदद करने के लिए लोग वहां पहुंचे हैं मगर नीचे उसी जगह पर एक गाड़ी खड़ी है। तो लोगों ने सबसे पहले गाड़ी को मिलकर वहां से कुछ दूर किया और फिर एक चादर लेकर वहां खड़े हो गए। इतने में गाड़ी का मालिक आ जाता है और वह अपनी गाड़ी को भी हटा लेता है। इसके बाद सभी लोग चादर को मजबूती से पकड़ते हुए वहां खड़े हो जाते हैं और उसे नीचे कूदने के लिए कहते हैं। कुछ देर बाद शख्स नीचे कूद जाता है और उसकी जान बच जाती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है जो मंगोलिया का है। अकाउंट यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि, 'मंगोलिया में, लोगों के एक समूह ने जलते हुए अपार्टमेंट से एक व्यक्ति को बचाया। वे एक कार को हटाते हैं और उसे गिरने से बचाने के लिए एक चादर का उपयोग करते हैं। कमाल की टीमवर्क और बहादुरी है।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे ही इंसानियत कहते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- इंसान काफी अच्छे हो सकते हैं। तीसरे यतूजर ने लिखा- आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया।

ये भी पढ़ें-

ऐसा गजब का आइडिया सिर्फ भारतीय लोग ही सोच सकते हैं, Video पूरी तरह से कर देगा हैरान

इस छोटे बच्चे की हरकत देख आपके चेहरे पर आ जाएगी प्यारी सी मुस्कान, Video देख लोग कर रहे तारीफ

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement