Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. घर से भागने से पहले किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान, Youtube पर Video शेयर कर कपल ने दी पूरी जानकारी

घर से भागने से पहले किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान, Youtube पर Video शेयर कर कपल ने दी पूरी जानकारी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घर से भागने की पूरी प्रक्रिया को एक कपल ने स्टेप बाय स्टेप बताया है और लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन सभी चीजों के बारे में बताया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 07, 2025 14:40 IST, Updated : Feb 07, 2025 14:40 IST
कपल ने यूट्यूब पर अपलोड किया अपना वीडियो
Image Source : SOCIAL MEDIA कपल ने यूट्यूब पर अपलोड किया अपना वीडियो

सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। वैसे तो आपको सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो मिल जाएंगे लेकिन एक कपल ने जो वीडियो शेयर किया वह शायद ही कभी आपने देखा हो। देखना छोड़िए आपने सोचा भी नहीं होगा कि Youtube पर इस तरह के भी वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। दरअसल, कपल ने अपने वीडियो उन प्यार के पंक्षियों के लिए बनाया है, जिनके प्यार के खिलाफ उनके घर वाले और रिश्तेदार खड़े हैं। वीडियो में कपल ने ऐसे लोगों को घर से भागने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताया है। कपल ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

कपल ने स्टेप बाय स्टेप शेयर किए सारे प्लान्स

वीडियो में कपल ने घर से भागने के सारे प्लान्स को शेयर किया है। कैसे कोई सफलतापूर्वक घर से भाग सकता है, ये सब कुछ इस वीडियो में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। पहले स्टेप में कपल ने बताया कि घर से भागने वाले लोगों को सबसे पहले एक शानदार प्लान बनाना चाहिए। जिसमें उन गलतियों को ध्यान रखने को कहा गया है, जिसकी वजह से घर वाले या फिर पुलिस के चपेट में ना आ जाएं। प्लान के तहत खुद के बीच के तालमेल को भी अच्छा रखने की बात भी इस कपल ने कही है। 

घर से भागने के लिए कपल के बताए गए टिप्स

  1. घर से भागने के लिए आपके पॉकेट में अच्छा खासा पैसा होना चाहिए। ऐसे में कपल ने घर से भागने वाले लोगों को पॉकेट में कम से कम 50 हजार रुपए लेकर घर से भागने की सलाह दी है। कपल ने ये भी  बताया कि इस स्थिति में अगर लड़का इतने पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाता है तो लड़की को भी पैसों को लेकर उसकी मदद करनी चाहिए। आगे कपल ने कहा कि आपके पास जितना ज्यादा पैसे होंगे आपको उतनी कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
  2. आगे कपल ने घर से भागने वाले लोगों को सलाह दी कि आपको घर से भागने से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखने हैं। हर एक जरूरी कागजात आपको लेकर ही घर से भागना है। जिसकी जरूरत आपको भागकर शादी करने में, जॉब खोजने में और रूम किराए पर लेने में पड़ेगी। अपने सारे शैक्षणिक कागजातों को भी कपल ने पास में रखने को कहा है। 
  3. कपल ने यह भी बताया कि घर से भागने से पहले आप दोनों लोगों को अपने फोन नंबर्स जरूर चेंज कर लेने चाहिए। कोशिश करें कि ये काम आप घर से भागने से 10 दिन पहले ही कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि ये दोनों नंबर्स केवल आप दोनों के पास ही रहे और इसका किसी को पता ना चल सके। 
  4. घर से भागने के बाद आपको अपने घर-परिवार या फिर किसी दोस्त, सगे-संबंधी किसी से भी कोई संपर्क नहीं रखना है। ऐसा आपको 5-6 महीने तक करना है। 
  5. घर से भागने से पहले अगर आपने नया फोन खरीदा है तो उसका डब्बा आपको घर पर नहीं छोड़ना है। क्योंकि उस डब्बे पर फोन का IEMI नंबर लिखा होता है। इस नंबर से आपको फोन द्वारा हो रही सारी गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है।
  6. सोशल मीडिया अकाउंट्स को करें डिलीट - घर से भागने से पहले आपको इस बात का जरूर ध्यान देना है कि आपको अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर देना है। नहीं तो इन अकाउंट्स के जरिए आपका IP ऐड्रेस पता कर आपको पकड़ा जा सकता है।  

ये भी पढ़ें:

Video: मेकअप कर ऑनलाइन क्लास लेने बैठी थीं मैडम, बच्ची ने भरी क्लास में ले ली मौज

बाप की आंखों के सामने बेटे को बस ने कुचला, रोकने के लिए दौड़ा लेकिन नहीं रोक पाया अनहोनी, हादसे का Video आया सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement