सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए और किस वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग चीजें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं तो फिर आप भी हर तरह के वायरल वीडियो देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी लड़ाई और स्टंट के वीडियो वायरल होते हैं। मगर अभी वायरल हो रहा है वीडियो आपको हैरान कर देगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स अपने एक हाथ में ईंट तो दूसरे हाथ में पानी से भरा जग लेकर खड़ा है। वो एक नई बनी हुई दीवार के पास खड़ा है। इसके बाद वो ईंट पर पानी डालता है और उसे बहुत ही आसानी से दीवार पर चिपका देता है। ऐसा वो तीन बार करके दिखाता है। अब इसके पीछे क्या ट्रिक है या फिर वीडियो में कोई एडिटिंग हुई है, यह तो स्पष्ट नहीं है मगर अभी वीडियो वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये कौन सी टेक्नोलॉजी है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सब क्या देखना पड़ रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- रिवर्स वीडियो है। तूसरे यूजर ने लिखा- ये ब्लैक मैजिक कहां से सीखा रे। चौथे यूजर ने लिखा- ये वीडियो एडिटेड है। एक अन्य यूजर ने लिखा- हैकर हैं चाचा हैकर।
ये भी पढ़ें-
ऐसा मजाक कौन करता है भाई, वायरल Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
शख्स ने बच्चों को दिखाया जादू, Video देखने के बाद लोग ले रहे हैं मजे, बोले- 'शायद कोडर है भाई'