Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही टॉयलेट सीट की सच्चाई क्या है? जानें पूरी कहानी यहां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही टॉयलेट सीट की सच्चाई क्या है? जानें पूरी कहानी यहां

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि दो टॉयलेट सीट नजर आ रही है। आखिर क्या है इस फोटो की सच्चाई?

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: December 23, 2022 11:11 IST
वायरल खबर - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल खबर

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। कई बार ऐसी पोस्ट सामने आ जाती हैं जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या सच में ऐसा हो सकता है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दो टॉयलेट सीट हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह फोटो यूपी की है।

फोटो कहां की है? 

सार्वजनिक शौचालय एक छोटे रूम में बनाया गया है। दो शौचालय सीटों के अजीबोगरीब मॉडल सुर्खियों में बना है, इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि दोनों के बीच कोई दीवार नहीं है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौरा धुंधा गांव में शौचालय परिसर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शौचालय परिसर या इज्जत घर, जैसा कि सरकारी शब्दावली में कहा जाता है, 10 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था।

अधिकारियों ने क्या कहा?
इज्जत घर के कुछ अहातों में बिना विभाजन वाली दो शौचालय सीटें हैं, जबकि अन्य में दरवाजा भी नहीं है, जिससे लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय का उपयोग करना मुश्किल हो जाता है। जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी नम्रता शरण का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है कि परिसर में शौचालय के बाड़ों में दरवाजे क्यों नहीं हैं, जबकि कुछ में बिना विभाजन के दो शौचालय सीटें हैं। वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement