
प्रकृति और टेक्नोलॉजी की अगर बात की जाए तो इन दोनों की ताकत और सीमाएं काफी अलग-अलग हैं लेकिन यह बात तो तय है कि प्रकृति के सामने तकनीक की कोई बिसात नहीं, अगर प्रकृति के साथ तकनीक खड़ी हो जाए तो दोनों मिलकर चमत्कार कर सकते हैं। आज हम तकनीक की मदद से पहाड़ों को काट सकते हैं, नदियों को मोड़ सकते हैं और अंतरिक्ष में स्थित दूसरे ग्रहों पर जा सकते हैं। लेकिन तकनीक को इतना समर्थ प्रकृति ने ही बनाया है।
प्रकृति और तकनीक एक साथ तो होते रहेगा चमत्कार
जहां प्रकृति एक विशाल, जटिल और स्वयं-संतुलित व्यवस्था है। वहीं, तकनीक मानव निर्मित है, जो प्रकृति के नियमों का इस्तेमाल कर के बनाई गई है। जैसे गुरुत्वाकर्षण, थर्मोडायनामिक्स, और जैविक विकास के नियम हमें प्रकृति से ही मिले हैं। तो यहां ये बात पूरी तरह से साबित होती है कि तकनीक प्रकृति की मदद से ही आज आसमान की नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसलिए कहा गया है कि अगर प्रकृति और तकनीक दोनों एक साथ मिलकर चलें तो आए दिन नए-नए चमत्कार हो सकते हैं। लेकिन अगर ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए तो जीत हमेशा प्रकृति की ही होगी।
वायरल तस्वीर दे रही खास मैसेज
इसी बात को साबित करते एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ड्रोन कैमरे को एक बाज अपने पंजों में दबाए दिख रहा है। यह तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कह रही है। जिससे इस बात का पता चलता है कि प्रकृति के सामने तकनीक की कोई बिसात नहीं। इसके साथ ही यह तस्वीर कई और संदेश भी दे रही है। इस तस्वीर को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 51 लाख लोगों ने देखा और 96 हजार लोगों ने लाइक किया है। तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक कैप्शन भी लिखा गया है। जिसमें लिखा है- "सदी की सबसे शानदार तस्वीर... प्रकृति ने प्रौद्योगिकी को हराया।" साथ ही फोटो का क्रेडिट कोएन वैन वील नाम के शख्स को दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
बीच बाजार डांस कर रही थी लड़की, तभी पकड़ ले गई पुलिस, आगे जो हुआ वह आपको इस पोस्ट से पता चल जाएगा
इस इंडियन ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत इतनी कि इस दाम में बड़े-बड़े बंगले आ जाएं