सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो को देखकर लोग हैरान होते हैं तो कुछ वीडियो लोगों को हंसा देते हैं। वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी दिखते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को देखी हुई किसी फिल्म की याद आ जाती है। कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था और उस वीडियो में खट्टा मिठा फिल्म के रोड-रोलर जैसा सीन दिखा था। अब उसके बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर भी आपको एक फिल्म के एक मजेदार सीन की याद जरूर आएगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने कभी न कभी अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म सन ऑफ सरदार तो देखी ही होगी। इस फिल्म में एक सीन आता है जब अजय देवगन ट्रेन की सीट पर खड़े होकर ही नारियल पानी खरीद लेता है और बाद में उसे खिड़की से अंदर लाने में ऐसी-तैसी हो जाती है। वायरल वीडियो में वैसा ही सीन नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ट्रेन में विंडो सीट के पास बैठा हुआ है, उसका हाथ खिड़की से बाहर और हाथ में एक नारियल है। अब वो उस नारियल को खिड़की से अंदर खींचने की पूरी कोशिश कर रहा है मगर यह फिल्म नहीं असली लाइफ है इसलिए वो उसे अंदर नहीं ला पाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @balliawalebaba नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'क्या लगता है ये नमूना नारियल पानी पी पायेगा? अगला स्टेशन 150 किमी बाद आएगा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सन ऑफ सरदार देखी नहीं इसने। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो फंस गया भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो असली सीन हो गया। चौथे यूजर ने लिखा- सन ऑफ सरदार से इंस्पायर हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा- कैसे कैसे नमूने हैं।
ये भी पढ़ें-
'ये प्रीति की है टच मत करना...', सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मजेदार पोस्ट, यहां देखें
बस इतना ही गरीब अमीर बनना है! वायरल Video को देखकर आप खुद कहेंगे यह बात