ये सोशल मीडिया की दुनिया है और लगभग हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएगा। एक तरफ जहां सोशल मीडिया ने दुनिया के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने में मदद किया तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के मनोरंजन का भी इंतजाम किया है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों का अच्छा-खास मनोरंजन होता है। कभी-कभी तो छोटे बच्चों का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है जिन्हें देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सबसे पहले एक बच्ची पूछती है कि, 'आपका फेवरेट फूड कौन सा है?' इसके बाद लाइन में खड़े बच्चे बारी-बारी अपना पसंदीदा खाना बताने लगते हैं। कोई आलू दा पराठा बोलता है तो कोई पिज्जा बोलता है। कोई बिरयानी बोलता है तो कोई चिकन फ्राई बोलता है। वहीं कुछ बच्चे तोतले आवाज में भी पसंदीदा फूड बताते हैं जो लोगों को पसंद आया। एक बच्चे ने बर्गर को बलदल बोला तो एक बच्चा फ्रेंच फ्राई को फेन फाई बोलता है। बच्चों का यही जवाब लोगों को पसंद आया जिसके कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hadiacademyrampur नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 55 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखकर एक बच्चे ने बोला- इंटरनेट पर यह सबसे प्यारा वीडियो है। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या तुमने नोटिस किया बिरयानी वाले बच्चों की आंखों में सुरमा था। तीसरे यूजर ने लिखा- चिकन फ्राई वाला अलग लड़का है, यूनिक एकदम। एक अन्य यूजर ने लिखा- फ्रेंच फाई वाले बच्चे ने एकदम लास्ट में फैसला किया।
ये भी पढ़ें-
लगे हाथों लैपटॉप भी धो देते! सफाई करती 2 महिलाओं का Video हुआ वायरल, देखकर लोगों ने किया रिएक्ट