
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा के जीवन में हाल ही में एक नया अध्याय जुड़ा, जब उन्होंने अपनी नवजात बेटी का नामकरण किया। यह कपल, जो अपनी अनोखी प्रेम कहानी के लिए काफी सुर्खियों में रहा, वो अब माता-पिता के तौर पर अपनी नई जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि सीमा पहले से ही 4 बच्चों की मां थी लेकिन सचिन पहली बार पिता बने हैं। यह संतान सचिन और सीमा की है। उससे पहले सीमा के 4 बच्चे उसके पहले पति गुलाम हैदर के हैं।
सचिन और सीमा की बेटी का नाम
जहां मीडिया को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि आखिर सीमा सचिन के बच्चे की मां कब बनेगी। अब वह इंतजार भी खत्म हो गया और आखिरकार सीमा और सचिन के घर एक बेटी पैदा हुई। अब इस बच्ची का नामकरण भी हो चुका है और लग यह जानने को इच्छुक हैं कि आखिर सीमा ने अपनी बेटी का नाम क्या रखा है? तो चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर सीमा और सचिन ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है। दरअसल, सीमा और सचिन ने अपनी बेटी का नामकरण हिंदू नाम पर ही किया है। उन्होंने उसका नाम भारती मीणा रखा है। सीमा ने अपनी बेटी के नाम को लेकर कहा कि, "बहुत सारे लोगों के सुझाव के बाद यह नाम रखा गया है। मैंने अपनी बेटी का निकनेम मीरू या मीरा रखा है। मीरा श्रीकृष्ण की भक्त थीं। मैं चाहती थीं कि लड़की होगी तो मैं उसे इसी नाम से बुलाऊंगी, लेकिन बहुत लोगों और पंडित जी ने भारती नाम सुझाया। इसलिए मैंने अपनी बच्ची का ऑफिशियल नाम भारती मीणा रखा है और उसका निक नेम मीरू या मीरा रखा है।
बच्ची का जन्म और नामकरण
मालूम हो कि, सीमा हैदर ने 18 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया था। यह उनकी पांचवीं संतान है, लेकिन सचिन मीणा के साथ यह संतान उनकी पहली संतान है। जन्म के कुछ दिनों बाद, 28 मार्च 2025 को सीमा और सचिन ने एक वीडियो के जरिए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। वीडियो में सीमा ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म सुबह 3:55 बजे हुआ था, और उन्होंने उसका नाम "मीरा" रखने का फैसला किया है। यह नाम भगवान श्रीकृष्ण की परम भक्त मीराबाई से प्रेरित है, जो अपनी भक्ति और समर्पण के लिए जानी जाती हैं।
नाम से मजबूत की अपनी सनातनी पहचान
सीमा ने कहा, "हमने अपनी बेटी का नाम मीरा इसलिए रखा क्योंकि मैं श्रीकृष्ण की भक्त हूँ। मीराबाई ने अपना पूरा जीवन कृष्ण की भक्ति में समर्पित कर दिया था, और हम चाहते हैं कि हमारी बेटी भी ऐसी ही मजबूत और पवित्र बने।" हालांकि, यह एक निकनेम है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आने के बाद सीमा ने हिंदू धर्म अपनाया और अपने चार बच्चों के नाम भी मुस्लिम से हिंदू नामों में बदल दिए। उनकी सबसे बड़ी बेटी का नाम अब प्रियंका, बेटों के नाम राज और रजत, और छोटी बेटी का नाम प्रिया रखा गया है। मीरा नाम चुनकर सीमा ने एक बार फिर अपनी सनातनी पहचान को मजबूत किया। यह उनके और सचिन के प्यार की निशानी भी है, जो ऑनलाइन गेम पबजी से शुरू होकर आज एक परिवार तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ें:
किसी दूसरी दुनिया की लगती है धरती पर मौजूद ये चीज, मानो प्रकृति ने खुद बनाई हो यह कलाकृति
100 साल से भी ज्यादा वक्त से जल रहा है ये बल्ब, जानें अब तक यह खराब क्यों नहीं हुआ