
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या नजर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कुछ न कुछ तो सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट करते ही हैं और फिर उन्हीं में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। वायरल होने वाले पोस्ट में जुगाड़, स्टंट, अतरंगी हरकत, डांस समेत कुछ मजेदार और हंसा देने वाली फोटो भी होती हैं। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक तरह के वायरल कंटेंट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक कुछ लोग एक जगह पर खड़े हैं और उनके बीच में एक ज़ीब्रा खड़ा नजर आता है। एक शख्स कैमरा में देखते हुए उसके तरफ इशारा भी करता है लेकिन अगले पल जो नजर आता है वो हैरान ही कर देता है। दरअसल वो एक गधा था जिसके शरीर पर बंदे ने सफेद रंग का पेंट लगाकर उसे ज़ीब्रा की तरह बना देता है। एक तरफ वो पूरा पेंट कर चुका होता है और इस कारण वो दिखने में ज़ीब्रा ही लगता है लेकिन दूसरी तरफ अभी वो पेंट कर ही रहा था और वो देखने के बाद पता चला कि वो ज़ीब्रा नहीं गधा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर studentgyaan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने तो सब कुछ ही बदल दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो का काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस रियल आर्ट नहीं है बल्कि जानवरो के साथ दुर्व्यवहार है।
ये भी पढ़ें-
प्रैंक के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं लोग, Video देख आपको भी आ जाएगा गुस्सा
ये है दुनिया की सबसे छोटी बकरी, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर किया यह Video