Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Weird Love Story: पिता ने बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से कर ली शादी, 11 साल की उम्र में हुई थी पहली मुलाकात, हैरान कर देगी प्रेम कहानी

Weird Love Story: पिता ने बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से कर ली शादी, 11 साल की उम्र में हुई थी पहली मुलाकात, हैरान कर देगी प्रेम कहानी

Weird Love Story: अमेरिका के ओहायो स्टेट से एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सुनने को मिली है। प्रेम कहानी ऐसी कि जानने वाले को भी ये बात हजम करना मुश्किल होगा कि पिता को बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से न सिर्फ प्यार हुआ बल्कि दोनों ने शादी भी कर ली।

Edited By: Swayam Prakash @@SwayamNiranjan
Published : Jul 01, 2022 13:07 IST, Updated : Jul 01, 2022 13:10 IST
Paul and Sydney get married
Image Source : TWITTER Paul and Sydney get married 

Highlights

  • अमेरिका से आई अजब प्रेम की गजब कहानी
  • पिता को बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से हो गया प्यार
  • 24 साल छोटी लड़की से 51 साल के शख्स की शादी

Weird Love Story: अमेरिका के ओहायो स्टेट से एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सुनने को मिली है। प्रेम कहानी ऐसी कि जानने वाले को भी ये बात हजम करना मुश्किल होगा कि पिता को बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से न सिर्फ प्यार हुआ बल्कि दोनों ने शादी भी कर ली। ओहायो स्टेट में एक आदमी ने अपने बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड को ही अपनी पत्नी बना लिया। बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड इस शख्स से 24 साल छोटी है। दरअसल, 51 साल के आदमी से शादी करने वाली एक महिला उसके बेटे को अपनी किशोरावस्था में डेट कर रही थी। अब इस महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पिता से शादी कर ली है।

11 साल में हुई थी पॉल से पहली मुलाकात

अमेरिका के ओहायो की रहने वाली सिडनी डीन नाम की 27 साल की महिला ने ट्रक ड्राइवर पॉल से शादी की। चौंकाने वाली बात यह है कि इस जोड़े की उम्र में पूरे 24 साल का अंतर है। वह पहली बार अपने पार्टनर से तब मिली जब वह सिर्फ 11 साल की थी और पॉल के बेटे को डेट कर रही थीं। बेटे से अलग होने के बाद भी सिडनी डीन की पॉल दोस्त बने रहे।

कैसे आया प्रेम कहानी में ट्विस्ट

पॉल की 24 साल छोटी पत्नी सिडनी डीन ने बताया कि चीजें तब बदल गईं जब उसका एक्स बॉयफ्रेंड एक नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखा। ये देख उसे तीसरे पहिये की तरह महसूस हुआ। इसलिए, वह कुछ समय के लिए उसके पिता के साथ चैट करती थी। सिडनी ने कहा, "मैंने कभी भी पॉल के प्यार में पड़ने की उम्मीद नहीं की थी और हम नॉन-ट्रेडिशनल तरीके से मिले थे, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया।" हालांकि इस कपल ने डेटिंग तब शुरू की जब सिडनी 16 साल की हो गई थीं। ये उनके राज्य में सहमति की उम्र है और 2016 तक शादी कर ली। लेकिन सिडनी ने बताया कि उनके लिए चीजें इतनी अच्छी नहीं थीं क्योंकि उन्हें परिवार वालों को अपने सच्चे प्यार के बारे में समझाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement