शादी को लेकर आज तक हम यहीं सुनते आए हैं कि शादी के बाद पति-पत्नी एक साथ जीवन भर रहेंगे। पूरी दुनिया में कई तरह की शादियां होती हैं लेकिन आजकल की इस इमोशनलेस दुनिया में एक और तरह शादी काफी चलन में है जिसे वीकेंड मैरिज कहा जा रहा है। इस शादी का ट्रेंड बिल्कुल नया है। इस शादी के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। तो चलिए आपको इस शादी के बारे में बताते हैं।
वीकेंड के दिन ही सिर्फ पार्टनर के साथ रहिए
वीकेंड शादी का सबसे ज्यादा ट्रेंड जापान में है। इसे सेपरेशन मैरिज भी कहते हैं। वीकेंड शादी के नाम में ही इसका अर्थ छुपा हुआ है। इस शादी को करने वाले कपल सिर्फ वीकेंड पर ही एक दूसरे से मिलते हैं। बाकी के दिन ये लोग अपने काम में बीजी होते हैं। इस शादी को करने के बाद कोई भी कपल एक दूसरे के जीवन में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करता। इस शादी के तहत कपल शादी के बाद भी एक ही घर में अलग-अलग कमरे में सोते हैं। कुछ कपल अलग-अलग घरों में रहते हैं तो कई दूसरे शहर और दूसरे सोसाइटी में रहते हैं। इस शादी में कई कपल्स एक-दूसरे से हफ्ते दो हफ्ते तक नहीं मिलते। जापान में ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां के लोग अपने काम और लाइफस्टाइल को लेकर इतना फोकस हैं कि वह कुछ समय के लिए अपने भावनात्मक जरूरतों को कुछ समय के लिए किनारे कर देते हैं। शायद इसी का नतीजा है कि आज जापान तकनीक के साथ-साथ नई सोच में भी सबसे आगे है।
कोई बंधन नहीं, खुलकर जीते हैं कपल्स
इस तरह की शादी में आप बस वीकेंड पर ही अपने पार्टनर के साथ रहिए बाकी 5 दिन आप अपनी जिंदगी अपने मन से खुलकर बिताइए। इस शादी में आपको अपने पार्टनर से पर्सनल स्पेस मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस शादी में कपल अपनी आजादी को भरपूर जीते हैं। वीकेंड शादी में आप अपने करियर और रिश्ते को अच्छे से हैंडल कर सकते हैं। इसमें दूसरी शादियों की तरह आपको अपने परिवार और बच्चों की परवरिश के लिए करियर से समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है।
कोई ट्रस्ट इश्यू नहीं
इस शादी में दूसरी शादियों की तरह पति-पत्नी भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं। कपल एक दूसरे पर आंख बंद कर के भरोसा करते हैं और अपने वीकेंड पर हर एक लम्हा अपने पार्टनर के नाम कर देते हैं। इस शादी में कपल एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों मिलकर ही भविष्य की योजनाएं बनाते हैं।
ये भी पढ़ें:
रील बनाने के लिए चलती कार के बोनट पर बैठी दुल्हन, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 16500 का चालान
बहुत बड़े डॉन बन रहे थे, पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि जीवन भर याद रहेगा, देखें Video