Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Wedding Viral Video: शादी में दूल्हे को नहीं मिली घोड़ी, बारातियों ने किया अनोखा कारनामा, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Wedding Viral Video: शादी में दूल्हे को नहीं मिली घोड़ी, बारातियों ने किया अनोखा कारनामा, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

वाराणसी में जब दूल्हे की बारात ले जाने के लिए घोड़ी की व्यवस्था नहीं हो सकी तो बारातियों ने अजीबों-गरीब कारनामा कर दिखाया। दरअसल बारातियों ने दूल्हे की कार को ही घोड़ी बना दिया। इसी कार में दूल्हे को बिठाकर बारात निकाली गई। वीडियो देखकर आपको भी हंसी आएगी।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 11, 2024 17:45 IST, Updated : Dec 11, 2024 17:45 IST
Wedding Viral Video The groom did not get a mare at the wedding His friends did a unique act you wil
Image Source : SOCIAL बारातियों का अजीबों-गरीब कारनामा

Wedding Viral Video: देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। जगह-जगह लोग बारात में नाचते-झूमते आपको दिख ही जाएंगे। शादी में सबसे महत्वपूर्ण होता है खाना। दरअसल खाना अच्छा हो तो लोग मुंह कम फुलाते हैं। लेकिन एक और चीज है जो शादी में दूल्हे के लिए बेहद जरूरी होती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं घोड़ी की। शादियों में दूल्हे राजा घोड़ी पर ही बैठकर बारात लेकर जाते हैं। लेकिन हमारे पास जो वीडियो आया है उसमें लड़के पक्ष के लोगों को जब घोड़ी नहीं मिली तो उन्होंने कुछ ऐसा कमाल का कारनामा किया कि जिसने भी देखा वह दंग रह गया।

दूल्हे को ले जाने के लिए घोड़ी की नहीं हुई व्यवस्था

बिना घोड़ी के बारात अधूरी मानी जाती है। अगर यूपी की एक शादी में कुछ अलग ही देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक शादी वाराणसी में थी। इस दौरान जब बाराती होटल पहुंचते हैं और बारात ले जाने की तैयारी करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि दूल्हे को ले जाने के लिए घोड़ी ही नहीं मिली। इस दुविधा में फंसे घरवाले अब सोचते हैं कि क्या किया जाए। बारातियों को जब यह बात खटकती है तो सभी लोग घोड़ी तलाशने लग जाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स के दिमाग में कमाल का आईडिया आता है।

दोस्तों ने कार को ही बना दी घोड़ी

बारात में घोड़ी लाने के लिए दूल्हे के घरवालों ने गूगल पर घोड़ी की तस्वीर ढूंढी। उसे प्रिंटर की मदद से प्रिट किया। घोड़ी की कई तस्वीरें निकाली गई थी। फ्रंट  प्रोफाइल, राइट साइड और लेफ्ट साइड प्रोफाइल। इसके बात दूल्हा पक्ष के लोग बाहर जाते हैं और दूल्हे की गाड़ी के आगे पीछे और साइड में घोड़ी की तस्वीरों को टेप की मदद से चिपका देते हैं। यानी अब दूल्हे की बारात ले जाने वाली गाड़ी ही उसकी घोड़ी बन गई। इस तस्वीर के साथ ही दूल्हे की बारात को निकाली भी जाती है। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसकी हंसी छूट गई। बता दें कि इस वीडियो रोहन अग्रवाल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement