
शादी के सीजन में अक्सर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। लगभग हर दूसरे वीडियो में लोगों को डांस करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे डांस के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। जो तमाम वीडियोज़ से काफी अलग होते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों को DJ पर हाहाकार मचाते हुए डांस करते देखा गया।
वीडियो में दिखा डांस से कोहराम मचा रहे लोगों का आतंक
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान जिस तरह से बाराती डांस कर रहे हैं, वह देख शायद ही किसी की हंसी कंट्रोल होगी। शायद ही आपने कभी इस तरह से किसी शादी में बारातियों को नाचते हुए देखा होगा। वीडियो में लोगों को ऐसे डांस करते हुए देख लोग इसे नया ट्रेंड बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में धमाकेदार डीजे लगा हुआ है। जिस पर झन्नाटेदार गाना बज रहा है। जैसे ही DJ पर गाना बजता है, वैसे ही वहां मौजूद बारातियों में एक अलग ही तरह का जोश आ जाता है। जिसके बाद लोग पुआल का गठ्ठर हाथ में लिए DJ की ओर दौड़ते हैं और उस गठ्ठर को खोल पुआल उड़ा-उड़ाकर डांस करने लगते हैं। फिर क्या था, अगले ही पल ऐसा लगा जैसे सभी बारातियों पर भूत का साया आ गया है।
लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर खूब लिए मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ashoksaini8557 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 4 करोड़ लोगों ने देखा और करीब साढ़े 5 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बारातियों ने तो कोहराम मचा दिया। एक यूजर ने लिखा- हमारे यहां ऐसे ही होता है। दूसरे ने लिखा- ऐसे ही लोगों की वजह से पूरी बारात पिटती है। तीसरे ने लिखा- अच्छा हुआ की घास देख के घोडे नहीं घुसे इनके बीच। चौथे ने लिखा- अच्छा हुआ किसी ने माचिस नहीं जलाई।
ये भी पढ़ें:
ठेले पर किलो के भाव बिकते दिखा चॉकलेट, Video देख सोच में डूबे लोग