
हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कमी नहीं है। यहां तो लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है और सोचने लगते हैं कि मेरे दिमाग में ऐसा ख्याल क्यों नहीं आया है। आपके संपर्क में भी कोई न कोई ऐसा जरूर होगा जिसका दिमाग जुगाड़ के मामले में बहुत ही तेजी से चलता होगा। वहीं आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने तो एक से बढ़कर एक जुगाड़ वाले वीडियो देखे होंगे जिसने आपको हैरान भी किया होगा और वो आपको पसंद भी आया होगा। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सोचिए कि आपको अपनी स्कूटी से कहीं जाना है और आपके पास एक बड़ा सा सूटकेस भी है। अब उसे ले जाने के लिए आप उसे पीछे सीट पर बांधेंगे या फिर आगे जो स्पेस होता है, वहां रखेंगे। लेकिन ये दोनों तरीके काम न आए तो आप क्या करेंगे। ऐसे में महिला ने एक जुगाड़ खोजा। वो एक साथ से स्कूटी को चला रही है तो वहीं दूसरे हाथ से सूटकेस को पकड़ा हुआ है जो सड़क पर है और पहिए की मदद से साथ में चल रहा है। किसी ने यह जुगाड़ देखा और पोस्ट कर दिया। फिर क्या, अब वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो में लिखा है, 'हम इंडियंस के पास हर समस्या का समाधान है।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब बोल वुमन। दूसरे यूजर ने लिखा- बैग कौन सी कंपनी का है। तीसरे यूजर ने लिखा- लुधियान गर्ल्स वायरल।
ये भी पढ़ें-
'भाई ये तो हैरी पॉर्टर वाला घर निकला', वायरल हुआ Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
ऐसी स्थिति का होना भी खतरनाक है, वायरल Video देखकर लोगों ने भी कही यही बात