Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'मुझे मूर्ख मत बनाओ' मीटिंग में रूस के डिप्टी पीएम पर जमकर बरसे पुतिन, देखें Video

'मुझे मूर्ख मत बनाओ' मीटिंग में रूस के डिप्टी पीएम पर जमकर बरसे पुतिन, देखें Video

पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने व्यापार और उद्योग मंत्री को विमान सौदे में धीमी रफ्तार के लिए सबके सामने फटकार लगा दी। जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 13, 2023 21:43 IST, Updated : Jan 13, 2023 21:43 IST
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।
Image Source : TWITTER रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अपने ही उप प्रधानमंत्री पर भड़क गए और जमकर फटकार लगा दी। पुतिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर रहे थे। तभी विमान सौदों में हो रहे धीमी रफ्तार की वजह से वह उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव पर बिदक गए और सबके सामने उनकी खिंचाई कर दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई में पुतिन की झल्लाहट अब सार्वजनिक मंचों पर भी दिखने लगी है। 

"हमारे पास ज्यादा समय नहीं है, काम में तेजी लाओ"

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान पुतिन ने व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव की क्लास लगाई और उन्हें 1 महीने का समय देते हुए नागरिक और विमानों के लिए ऑर्डर हासिल करने पर काम करने को कहा। पुतिन ने यह भी कहा कि जो भी करें जल्द करें अब और समय नहीं दे सकते। मंटुरोव राज्य एयरलाइन एअरोफ़्लोत के साथ 175 बिलियन रूबल (2.56 बिलियन डॉलर) के अनुबंध स्थापित करने के प्रभारी हैं। पुतिन इस बात से परेशान थे कि अब तक कोई भी विमान अनुबंध तैयार नहीं हो सका था। जिसके बाद पुतिन ने कहा, 'इसमें बहुत समय लग रहा है!बहुत ही ज्यादा समय लग रहा है। कृपया मैं आपसे इस काम में तेजी लाने को कह रहा हूं।'

क्या तुम मुझे बेवकूप बना रहे हो?

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि उद्यमों के साथ कोई अनुबंध नहीं किया गया है। निदेशकों ने मुझे ऐसा बताया। क्या आप बेवकूफ बना रहे हो? अनुबंध पर हस्ताक्षर कब होंगे? इसके बाद मंटुरोव ने पुतिन से कहा कि नागरिक और सैन्य विमानों के लिए आदेश तैयार कर लिए गए हैं और वह इसे जल्द से जल्द पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस पर पुतिन फिर भड़क उठे और उन्होंने कहा कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश मत करो। कृपया इसे एक महीने में पूरा करो। यह एक महीने में हो जाना चाहिए बाद में नहीं। क्या आप सहमत है?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail