Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Virat Kohli ने Glenn Maxwell-Vini की वेडिंग पार्टी में 'ऊ अंतावा' डांस से लगाया छक्का

Virat Kohli ने Glenn Maxwell-Vini की वेडिंग पार्टी में 'ऊ अंतावा' डांस से लगाया छक्का

फिल्म 'पुष्पा' का फेमस गाना 'ऊ अंतावा’ गाने पर थिरकते विराट कोहली का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : April 29, 2022 16:35 IST
Virat Kohli Dance Video
Image Source : INSTA/ ANUSHKASHARMA/SUNNY_LADDOO_ Virat Kohli Dance Video  

Highlights

  • विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में ट्रैक पर डांस कर इंटरनेट पर छा गए।
  • शादी में विराट अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे।

Virat Kohli Dance Video: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अल्लू अर्जुन अभिनीत ब्लॉकबस्टर के चार्टबस्टर ट्रैक 'ऊ अंतावा' पर खूब थिरके। उनके डांस वाला एक वीडियो वायरल हो गया। फिल्म के संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद ने भी उनकी रचना पर थिरके विराट की प्रस्तुति पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, "किसी भी संगीतकार के लिए देश के महान लोगों को उसके संगीत का आनंद लेते देखना एक शानदार एहसास है। विराट को 'ऊ अंतावा' पर थिरकते हुए देखकर मुझे खुशी हुई।"

विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल और उनकी लंबे समय से प्रेमिका विनी रमानी की शादी की पार्टी में ट्रैक पर डांस कर इंटरनेट पर छा गए। यह एक बायो-बबल में आयोजित किया गया था।

शादी में विराट अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे। अनुष्का ने शादी के जश्न से अपनी एक तस्वीर भी साझा की। एक अजीबोगरीब तरीका अपनाते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "वेडिंग फंक्शन इन अ बबल! अब मुझे लगता है कि मैंने हर फंक्शन और फेस्टिवल को एक बुलबुले में देखा और मनाया है!"

इनपुट - आईएएनएस

Twitter के बाद अब Coca Cola खरीदेंगे Elon Musk, ट्वीट के बाद मची खलबली

वेडिंग सीजन में करें इस 'मास्क' का इस्तेमाल, कीमत 70 हजार से शुरू

Memes: ट्विटर यूजर्स ने मजेदार अंदाज में किया नए ओनर एलन मस्क का वेलकम, टोनी स्टार्क से तुलना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement