Saturday, March 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम का फुल ऐंड फाइनल करने मैदान में उतरे किंग कोहली ने मैच शुरू होते ही बना दिया माहौल

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम का फुल ऐंड फाइनल करने मैदान में उतरे किंग कोहली ने मैच शुरू होते ही बना दिया माहौल

दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर मैदान पर फील्डिंग के दौरान अपनी मजेदार हरकतों से लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं। आज एक बार फिर से उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में अपने डांस से लोगों में उत्साह भर दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 04, 2025 16:24 IST, Updated : Mar 04, 2025 16:24 IST
मैदान में डांस करते विराट कोहली
Image Source : SOCIAL MEDIA मैदान में डांस करते विराट कोहली

किंग कोहली को किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता। जब वे मैदान पर होते हैं तो दर्शकों में पूरा जोश भरा होता है क्योंकि विराट कोहली खुद इतने एनर्जेटिक किस्म के इंसान हैं कि उनकी एनर्जी देख दूसरे लोगों में भी खुद ब खुद ताकत आ जाती है। जब भी इंडियन टीम को विकेट मिलता है तो किंग कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक होता है। अक्सर उनके सेलिब्रेशन्स के चर्चे हर जगह होते हैं। फील्डिंग के दौरान वे अपने मजेदार हरकतों से फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मैदान पर उनका जलवा हमेशा बरकरार रहता है। 

विकेट मिलते ही नाचने लगे कोहली

आज एक बार फिर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में मैदान पर उनका सेलिब्रेशन देखने को मिला। जब मोहम्मद शमी ने टीम के लिए अपना पहला विकेट लिया, तब विराट कोहली खुशी से झूम उठे और मैदान पर ही खड़े-खड़े भांगड़ा करने लगे। सोशल मीडिया पर उनका यह डांस मूव खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि टॉस जीतकर बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया। जब कूपर कोनोली को मोहम्मद शामी ने अपनी गेंद पर आउट कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। जिस पर किंग कोहली ने अपने ही अंदाज में विकेट मिलने की खुशी मनाई। कोहली मैदान पर फील्डिंग करते हुए भांगड़ा करते नजर आएं। कोहली का ये डांस देख स्टेडियम में बैठे दर्शक भी खुशी से झूम उठे। 

दूर हुई टीम इंडिया की सबसे बड़ी हेडेक

मालूम हो कि ICC Champions Trophy के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन जब पिच पर ट्रेविस हेड ने रनों की बौछार करनी शुरू की तो टीम इंडिया थोड़ी चिंतित लगने लगी। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को 39 रन पर ही वापस पवेलियन भेज दिया और टीम इंडिया के साथ-साथ दर्शकों का भी हेडेक कम कर दिया। ट्रेविस हेड वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर कैच थमाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

ये भी पढ़ें:

बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है! बारात लेकर आए दूल्हे की हुई पिटाई, Video देख आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

भांग को हल्के में ले रहा था फिरंगी, गटागट पी गया ठंडाई से भरा ग्लास, चढ़ा ऐसा नशा कि पहुंच गया अस्पताल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement