
किंग कोहली को किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता। जब वे मैदान पर होते हैं तो दर्शकों में पूरा जोश भरा होता है क्योंकि विराट कोहली खुद इतने एनर्जेटिक किस्म के इंसान हैं कि उनकी एनर्जी देख दूसरे लोगों में भी खुद ब खुद ताकत आ जाती है। जब भी इंडियन टीम को विकेट मिलता है तो किंग कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक होता है। अक्सर उनके सेलिब्रेशन्स के चर्चे हर जगह होते हैं। फील्डिंग के दौरान वे अपने मजेदार हरकतों से फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मैदान पर उनका जलवा हमेशा बरकरार रहता है।
विकेट मिलते ही नाचने लगे कोहली
आज एक बार फिर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में मैदान पर उनका सेलिब्रेशन देखने को मिला। जब मोहम्मद शमी ने टीम के लिए अपना पहला विकेट लिया, तब विराट कोहली खुशी से झूम उठे और मैदान पर ही खड़े-खड़े भांगड़ा करने लगे। सोशल मीडिया पर उनका यह डांस मूव खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि टॉस जीतकर बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया। जब कूपर कोनोली को मोहम्मद शामी ने अपनी गेंद पर आउट कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। जिस पर किंग कोहली ने अपने ही अंदाज में विकेट मिलने की खुशी मनाई। कोहली मैदान पर फील्डिंग करते हुए भांगड़ा करते नजर आएं। कोहली का ये डांस देख स्टेडियम में बैठे दर्शक भी खुशी से झूम उठे।
दूर हुई टीम इंडिया की सबसे बड़ी हेडेक
मालूम हो कि ICC Champions Trophy के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन जब पिच पर ट्रेविस हेड ने रनों की बौछार करनी शुरू की तो टीम इंडिया थोड़ी चिंतित लगने लगी। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को 39 रन पर ही वापस पवेलियन भेज दिया और टीम इंडिया के साथ-साथ दर्शकों का भी हेडेक कम कर दिया। ट्रेविस हेड वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर कैच थमाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
ये भी पढ़ें: