सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ऑटो में जरूरत से ज्यादा लोग सवार हैं और पूरा ऑटो ओवरलोडेड है। इस ऑटो में आप देख सकते हैं कि सवारी कैसे-कैसे ठूंस कर भरे हुए हैं। कुछ लोग ऑटो के पीछे भी लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर मध्य प्रदेश पुलिस के दारोगा भगवत प्रसाद पांडेय ने शेयर किया है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और यातायात से जुडे वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो को उन्होंने ऑटो के पास से गुजरते हुए शूट किया था।
ऑटो को पुलिस ने रोका
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस ऑटो को रोककर उसमें बैठे हुए सवारियो को गिनती है तो ऑटो से कुल 19 लोग निकलते हैं। वीडियो में आप सुन सकते हैं,' 'ये हो गए 19, ये देखो मौत का पैगाम लेकर जा रहे हैं। इतनी तेज गति से।' जब ऑटो ड्राइवर से पूछा जाता है कि तुमने सवारी बैठाने से पहले गिनती की थी कि कितने लोग हैं। तब ऑटो ड्राइवर कोई उत्तर नहीं देता। ड्राइवर को बताया जाता है कि उसका ऑटो जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
इस वीडियो को पोस्ट करते समय कैप्शन लिखा है,'अधिक सवारी दुर्घटना की तैयारी'। वहीं इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 171.4K व्यूज और 6 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। पुलिस भगवत प्रसाद पांडेय ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है और कैप्शन लिखा है,'माफ करना दोस्त, माफ नहीं कर पाएंगे।' भगवत प्रसाद पांडेय मध्य प्रदेश के सिधी जिले में तैनात हैं। वह अपने वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वह यातायात के नियमों का पालन न करने वालों को बड़े ही मजेदार तरीके से सबक सिखाते हैं फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। उनके वीडियो पोस्ट करने की शुरुआत कोरोना में लॉकडाउन के टाइम हुई थी।
वीडियो देख यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सर आप जागरूकता बहुत शानदार तरीके से फैलते है। बहुत अच्छा काम करते हैं आप ,आपका अंदाज निराला है।' वहीं एक यूजर ने कहा,'आपने रोक दिया वरना काफी जगहों में वर्दी वालों ने ऐसे सवारी वाले ऑटों से गांधी जी की छवि हासिल करने के बाद उन्हें जाने दिया। व्यक्ति जो जिम्मेदारी को समझता है उनके कार्य से बदलाव आता है।' इसके साथ ही यूजर्स ने काफी मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।