पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए। जिसे देखने के बाद बवाल मच गया था। जो भी वीडियो वायरल होते उनमें अश्लीलता ही देखने को मिलता। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है। अब जो वीडियो वायरल हुआ है वह अश्लील नहीं बल्कि बेहद ही धार्मिक है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि वीडियो में कुछ कांवड़िए मेट्रो के अंदर गाते और झूमते हुए नजर आ रहे हैं। सावन का महीना भी चल रहा है और कावंड़ियों की भीड़ भी सड़क पर दिखने लगी है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी कांवड़ियों के गुजरने के लिए मार्गों को सुनिश्चित कर दिया है।
दिल्ली मेट्रो में डांस करते हुए कांवड़ियों का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो के एक डिब्बे में कांवड़िए मौजूद हैं और वह भोलेनाथ के गाने पर नाच और गा रहे हैं। सभी कावंड़ियों ने पीला वस्त्र पहन रखा है। उनमें से ही एक कांवड़िया वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है जो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। कावंड़ियों ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान ये वीडियो बनाया है। वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं। लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इन कांवड़ियों को मर्यादा में रहकर मस्ती करना चाहिए।
वीडियो पर लोग कर रहे हैं कमेंट
हांलाकि इस वीडियो पर दिल्ली मेट्रो की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि 4 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, 31 अगस्त को जाकर सावन का समापन होगा। सावन के पूरे महीने में लोग भगवान शिव की पूजा-पाठ करते हैं और हर सोमवार को व्रत रखते हैं।
ये भी पढ़ें:
म्यूजिक फेस्ट में आए शख्स ने ऐसी कमर मटकाई कि लोगों को याद आ गए मिर्जापुर वाले चचा