Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये इंसान है या मंकी! दो पैरों पर दौड़ता दिखा बंदर, लोग बोले- तो ऐसे सिद्ध हुई पूर्वज वाली बात

ये इंसान है या मंकी! दो पैरों पर दौड़ता दिखा बंदर, लोग बोले- तो ऐसे सिद्ध हुई पूर्वज वाली बात

सोशल मीडिया पर एक बंदर की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। ये वीडियो देख लोग हैरान है और मजे भी ले रहे हैं क्योंकि इससे पहले शायद ही किसी बंदर ने ऐसी दौड़ लगाई हो।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 11, 2024 13:50 IST, Updated : Dec 11, 2024 13:50 IST
viral
Image Source : SCREENGRAB दो पैरों पर भागा बंदर

हर जीव की खास बात यह भी वह किसी भी मुश्किल का हल निकालकर लोगों की जीवन की प्रेरणा दे सकता है। अगर आप भी अपने जीवन में निराश है तो आपको इस बंदर से प्रेरणा जरूर मिलेगी। सोशल मीडिया पर यह बंदर इन दिनों अपनी एक खूबी की वजह से छाया हुआ है, कई लोग इससे प्रेरणा ले रहे तो कई उसके दौड़ने के स्टाइल पर मजे।

Related Stories

तेजी से भागा बंदर

आपने अक्सर सुना होगा कि इंसानों के पूर्वज बंदर थे। यह वीडियो सच में इस बात को साबित कर सकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर बड़ी तेजी से साथ दौड़ रहा है। आप सोच रहे होंगे इसमें क्या खास बात है? लेकिन बता दें कि अक्सर बंदर अपने 2 हाथों और 2 पैरों का सहारा लेकर चलते व भागते हैं, पर इस वीडियो में यह बंदर अपने पैरों पर खड़ा होकर दौड़ रहा है और इस दौरान वह जरा भी नहीं गिरा। यह वीडियो 20 सेकेंड का है।

यूजर ने लिखा ये कैप्शन

वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, "यह तस्वीर विदेश में एक नैचुरल लाइफ पार्क (natural life park) की हैं। एक बंदर जिसने एक हाथ खो दिया था, उसने दो पैरों पर चलना सीख लिया।" इस वीडियो में बंदर तेजी से इंसानों की तरह सीढ़ियों जैसे रास्ते पर दौड़ रहा है, फिर अचानक उसे कुछ नजर आता है और वह अपना रास्ता बदल लेता है। बता दें कि वीडियो में बंदर का एक हाथ कटा हुआ दिख रहा है।

लोगों ने किया रिएक्ट

इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज मिल चुके हैं। सैकड़ों ने इस पर कमेंट किया है। इनमें से कुछ बंदर के दौड़ने पर हंस रहे तो कुछ इससे प्रेरणा ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि वह ऐसा करने में इसलिए सक्षम था क्योंकि किसी ने उससे नहीं कहा था कि वह ऐसा नहीं कर सकता। न ही वह खुद मानता था कि वह ऐसा नहीं कर सकता। एक ने मजे लेते हुए लिखा कि इसने अपना सारी ताकत लगा दी है कि टैक्स न देना पड़े। एक ने लिखा कि ये इंसानों से बेहतर भाग रहा है। एक ने लिखा कि ऐसे सिद्ध हुई इंसान के पूर्वज बंदर वाली बात।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement