सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के नेता और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हो रही है। ये वीडियो यूपी के बागपत जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में बीजेपी जिलाअध्यक्ष की पुलिस कर्मियों की काफी देर तक बहस चलती है। इस दौरान कुछ पुलिसवाले दोनों तरफ से बीच-बचाव करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक, बागपत में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर जिले की सिक्योरिटी टाइट थी, इस बीच पुलिसकर्मियों ने बीजेपी नेता कि गाड़ी रोकी तो जिलाअध्यक्ष आग बबूला हो गए।
शहर में थी भारी सुरक्षा बलों की तैनाती
दरअसल, बागपत जिले में बीते गुरुवार को सीएम योगी का एक कार्यक्रम था। इस दौरान शहर में सिक्योरिटी के लिए पुलिस बल अलर्ट किया गया था। कार्यक्रम स्थल के पास चप्पे-चप्पे बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इसी के मद्देनजर एक बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के काफिले की गाड़ी निकल रही थी, गाड़ी में बीजेपी के कई कार्यकार्ता बैठे हुए थे। पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो वे उग्र हो गए। इसके बाद जिला अध्यक्ष भी आ गए और मामला गरम हो गया।
खूब हुई नोंकझोंक
इसके बाद दोनों तरफ से खूब तू-तू,मैं-मैं हुई। बीजेपी अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर अभ्रद शब्द कहे, जिसके बाद मामला और आगे बढ़ गया। इसके बाद एक कार्यकर्ता ने एक पुलिसकर्मी के वर्दी को कथित हाथ लगाया जिसके बाद पुलिसकर्मी गुस्से में आ गया और उससे बोला छोटा है वैसा ही रह, वर्दी को हाथ कैसे लगाया, पटक के फिट कर दूंगा। इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे के औकात नापते भी नजर आए। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने मामले को शांत कराया और जिलाध्यक्ष को रवाना कर दिया।
ये भी पढ़ें: