एक दुल्हन अपनी शादी के दिन दूल्हे की हरकत से इतना नाराज हुई कि शादी के अगले दिन ही उसने दूल्हे से तलाक मांग लिया। यह सब सुन परिजनों ने दुल्हन को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन उसका गुस्सा सातवें आसमान पर थी और वह नहीं मानी। दुल्हन ने परिजनों को बताया कि वह शादी वाले दिन दूल्हे की हरकत से खाफी नाराज थी। दुल्हन ने बताया कि उसके लाख मना करने के बावजूद दूल्हे ने उसका सिर पकड़कर केक में डाल दिया। जिसे देखकर वहां मौजूद सबी मेहमान हंसने लगे। इससे दुल्हन और भी झेंप गई और दूल्हे की इस हरकत को अपनी बेइज्जती मानकर उसने शादी के अगले दिन ही तलाक लेने का फैसला कर लिया। दुल्हन ने आगे कहा कि शादी से पहले उसने दूल्हे से लाख बार यह कहकर मना किया था कि वह शादी वाले दिन उसके मुंह पर केक नहीं लगाएगा लेकिन इसके बावजूद उसने दुल्हन का पूरा चेहरा ही केक के अंदर डाल दिया।
दूल्हे के इस हरकत से नाराज हो गई दुल्हन
दुल्हन ने State.com को बताया कि मेरी शादी क्रिसमस से पहले हुई थी। उम्मीद है जनवरी के अंत तक मेरा तलाक हो जाएगा। दुल्हन ने बताया कि कुछ साल पहले हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। साथ ही तय किया था कि आधी-आधी जिम्मेदारी उठाएंगे। लेकिन एक ही शर्त थी कि वेडिंग रिसेप्शन वाले दिन दूल्हा उसके मुंह पर केक नहीं लगाएगा लेकिन इसके बावजूद दूल्हे ने दुल्हन का पूरा मुंह ही केक के अंदर डाल दिया।
दुल्हन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी आपबीती
इसको लेकर दुल्हन ने कहा कि दूल्हे की इस हरकत के बाद मैं अपमानित महसूस कर रही थी। ऐसे में मैंने शादी के एक दिन बाद ही उससे अलग होने का फैसला कर लिया था। हालांकि परिजनों ने फोन पर उसे मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। जिसके बाद परिजनों ने यह भी कहा कि वह फालतू में बेवजह मामले को तूल दे रही है। लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर टिकी रही। दुल्हन ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट रेडिट पर शेयर किया जिसके बाद यूजर्स दूल्हे की हरकत पर कमेंट करते हुए नजर आए। लोगों ने कहा कि नाक पर केक लगाना फिर भी ठीक था लेकिन पूरा सिर केक के अंदर डालकर शख्स ने अपनी पत्नी की बेइज्जती की है। वहीं एक और शख्स ने कमेंट में लिखा पति ने अपनी पत्नी की बात का सम्मान नहीं किया। वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि शर्त तोड़ने की इतनी बड़ी सजा।