
आमतौर पर क्रिकेट मैच के दौरान कैमरामैन के कैमरे का फोकस अक्सर दर्शकों की तरफ जाता है। कभी-कभी तो इस चक्कर में कई लोगों का रोमांस भी बड़ी स्क्रीन पर टेलिकास्ट हो जाता है। अधिकतर मौकों पर ये कैमरामैन अपना फोकस स्टेडियम में मौजूद सुंदर लड़कियों पर रखते हैं। ताकि दर्शकों के लिए मैच कभी बोरिंग ना हो। कल के IND VS PAK के मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देखने में व्यस्त थे तभी कैमरामैन ने अपने कैमरे का फोकस स्टेडियम में मौजूद कई सुंदर लड़कियों पर रखा। जिसके बाद तो इन लड़कियों को देख लोगों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। लोग मैच और स्कोर छोड़ उनका नाम-पता लगाने में जुट गए।
ये वायरल गर्ल्स लूट ले गईं मैच की सारी महफिल
मैच के बाद से ही इन लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने लगीं और लोग यह पूछने लगे कि ये लड़कियां आखिर किसे सपोर्ट कर रही हैं। इन खूबसूरत लड़कियों के बीच जब कैमरे का फोकस एक लड़की पर गया तो लोगों की नजरें उसी पर ही टिकी रह गईं। स्टेडियम में मौजूद लड़कियों को देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये लड़कियां शायद पाकिस्तान की ही हैं। जिसके बाद लोग कमेंट कर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे का अफसोस जताने लगे। लोगों ने कहा कि काश! बंटवारा नहीं हुआ होता। एक यूजर ने तो इतना तक कह दिया कि मैं इस बंटवारे के लिए गांधी जी को कभी माफ नहीं करूंगा। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कैमरामैन ने अपना फोकस सही जगह रखा और अपना काम पूरी शिद्दत के साथ किया।
तस्वीरें देख लोग करने लगे सर्च
इसी बीच एक और खूबसूरत लड़की पर कैमरे का फोकस गया। जिसके सीने पर पाकिस्तान का बैज लगा हुआ था और हाथ में भारतीय झंडे का बैंड था। इस महिला पर भी लोगों की निगाहें टिक गईं। लोगों ने उसका नाम-पता ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन अफसोस कि वे कोई जानकारी नहीं निकाल पाएं। मैच के दौरान कैमरे में कैद इन लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म्स पर नजर आ रही है। जिसे देख उनके बार में जानने के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ते ही जा रही है।
ये भी पढ़ें:
'शतक से पहिले कोहली भइया ना रुकिहें', कल का मैच भोजपुरी में नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा