Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: विमल गुटखा बेचने वाला बच्चा एक दिन में छाप लेता है इतना पैसा, जवाब सुनते ही शख्स के उड़े होश

Video: विमल गुटखा बेचने वाला बच्चा एक दिन में छाप लेता है इतना पैसा, जवाब सुनते ही शख्स के उड़े होश

विमल गुटखा बेचने वाले एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स उससे यह पूछते हुए नजर आ रहा है कि एक दिन में विमल बेचकर कितना कमा लेते हो। इस पर बच्चा जो जवाब देता है। वह सुनकर उस शख्स के होश ही उड़ जाते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 10, 2024 11:52 IST, Updated : Dec 10, 2024 12:30 IST
विमल गुटखा बेचने वाला बच्चा
Image Source : SOCIAL MEDIA विमल गुटखा बेचने वाला बच्चा

आमतौर पर आपने देखा होगा कि ट्रेन में लोग तरह-तरह के समान बेचते हैं। इस काम में बच्चे भी शामिल होते हैं। ट्रेन के जनरल कोच में ऐसे लोग आपको हर 10 मिनट पर देखने को मिल जाएंगे। जिसमें कोई पानी बेच रहा है, कोई खाने का समान, कोई चार्जर, ईयरफोन, टॉर्च या पॉवर बैंक तो कोई गुटखा, पान मसाला। ऐसे ही विमल पान मसाला बेचने वाले एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे से विमल बेचकर होने वाली भर दिन की कमाई के बारे में पूछा गया तो सामने से बच्चे ने जो जवाब दिया उसे पूछने वाले का दिमाग ही चकरा गया। 

एक दिन में इतना पैसा छापता है ये लड़का

वीडियो में लड़का ट्रेन की बोगी के गेट पर खड़े होकर यात्रा करते हुए दिख रहा है। उसके पास में ही एक शख्स अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किए उससे कुछ सवाल करता नजर आ रहा है। शख्स उस बच्चे से पूछता है- छोटू दिन में कितना विमल बेच लेते हो? इस सवाल पर बच्चा जवाब देता है - बेचा जाता है, दिन में 1000-1200 रुपए निकल जाता है। यह सुनते ही शख्स चौंक जाता है और बोलता है - क्या बात कर रहे हो, इतनी कमाई है इसमें। बच्चा सिर हिलाते हुए हां कहता है। फिर शख्स उसकी बात को दोहराता है और कहता है - 1000-1200 रुपए निकल जाते हैं। बच्चा फिर से जवाब देता है और कहता है - हां निकल जाता है।

बच्चे की कमाई सुन भौंचक हो गए लोग

यह सुन शख्स और वहां मौजूद अन्य लोग भौंचक हो जाते हैं। इतने में एक अन्य शख्स कहता है कि 1000-1200 का विमल पान मसाला बेचता होगा, जिसमें 200-300 रुपया इसका फायदा होता होगा। उस व्यक्ति की बात सुन बच्चा तुनक जाता है और कहता है कि 1000-1200 रुपया सिर्फ फायदा होता है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग हैरत में पड़ गए। लोगों बच्चे की कमाई से अपनी कमाई की तुलना करने लगे। किसी ने कहा कि बच्चा महीने में उससे भी ज्यादा कमाता है तो किसी ने कहा कि, ऐसी की तैसी नौकरी करने वालों की, बिजनेस करो, ऐश करोगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

'लुगाई नाचण का टैम', हरियाणवी परिवार ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देख लोगों ने कहा- रे ताऊ ई कैसो कार्ड छपाए दौ

VIDEO: पेट्रोल छिड़ककर बाइक में लगाई आग, पुष्पा 2 की रिलीज को फैन्स ने कुछ इस तरह किया सेलिब्रेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement