सोशल मीडिया पर आजकल एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला ट्रैफिक पुलिसवालों से बदतमीजी से बात करते हुए नजर आ रही है। दरअसल मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर पुलिस ने उस महिला को बिना हेलमेट के बाइक चलाने की वजह से रोका था। जब उन्होंने महिला से लाइसेंस मांगा, तब उसने पुलिस को गाली देते हुए बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला बाइक पर बैठी हुई है जिसे कुछ पुलिसवालों ने रोक रखा है। पुलिसवालों ने जब उस महिला को बाइक बंद करने के लिए कहा तब वह कहती है कि, मैं नौकर नहीं हूं, मैं टैक्स भरती हूं। नरेंद्र मोदी का फोन आएगा कि नुपूर गाड़ी बंद कर दे तो कर दूंगी। वायरल वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि जैसी ही एक शख्स बाइक बंद करने की कोशिश करता है, महिला धमकी देती है कि तेरे हाथ काट दूंगी।
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो 15 सितंबर का है जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
एक अधिकारी ने बताया कि जब उस महिला को पुलिस ने पकड़ा तब वह पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने लगी। पुलिस ने आगे बताया कि, जब उससे दस्तावेज मांगे गए तब उसने पिस्तौल के आकार वाला एक सिगरेट लाइटर पुलिस पर तान दिया। महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें-
फल और सब्जी की तरह ये शख्स अपने घर में बनाता है नमक, तरीका जानकर आप हो जाएंगे दंग