Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भेड़ों ने चलने का बदल दिया है स्टाइल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भेड़ों ने चलने का बदल दिया है स्टाइल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स भेड़ को ले जाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात है कि वह भेड़ों को लाइन में रहने के लिए पीटने या छड़ी का इस्तेमाल नहीं करता है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Mar 02, 2023 8:01 IST, Updated : Mar 02, 2023 9:23 IST
Surprised to see jugaad technique
Image Source : TWITTER/HVGOENKA जुगाड़ की तकनीक देखकर हैरान रह गए लोग

हमारे देश में कई चरवाहे अपनी भेड़ों के झुंड को सड़कों पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं। इसमें सबसे बड़ा खतरा होता है कि इतनी भेड़ें होती हैं कि उनमें से कुछ रास्ता भटक जाती हैं या सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद चरवाहों को भी अंदाजा हो जाएगा कि कैसे भेड़ों को लेकर सड़क पर चले। आपको बता दें कि ये वीडियो कहां का है अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस वीडियो से आपको एक जुगाड़ की तकनीक मिल जाएगी। 

शायद पहली बार देखा होगा ऐसा वीडियो

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स भेड़ को ले जाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात है कि वह भेड़ों को लाइन में रहने के लिए पीटने या छड़ी का इस्तेमाल नहीं करता है। इसके बजाय, झुंड को पहियों से जुड़े एक खुले-शीर्ष पिंजरे के अंदर चलते देखा जा सकता है। जैसे ही आदमी पिंजरे के साथ अपना वाहन चलाता है, भेड़ें बिना किसी को डिस्टरबेंस किए कार का पीछा करती देखी जा सकती हैं। अगर आप बारीकी से देखेंगे तो आप झुंड के ऊपर देख रहे चौकस कुत्ते को भी देख सकते हैं।

किसने शेयर किया वीडियो
उद्योगपति हर्ष गोयनका के ट्विटर प्रोफाइल पर ट्वीट्स का एक दिलचस्प संग्रह होता है जो काफी दिलचस्प और मोटिवेशनल होता है। गोयनका इस जुगाड़ की तकनीक से काफी प्रभावित हैं और वह इस तरह के कई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी इसे शेयर किया है। वीडियो पर एक लाख से अधिक व्यूज आ गए हैं। वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। यूजर्स के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं, इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि एक साथ जोड़ो यात्रा। एक यूजर ने लिखा कि ये तरीका स्मार्ट है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement