Robot Viral Video: आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग माना जा रहा है। पिछले कुछ समय से AI और रोबोटिक्स की खूब चर्चा हो रही है। अब इंसानों के हर काम को रोबोट्स कर रहे हैं। काफी तेजी से AI का चलन बढ़ते जा रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें ऐसे रोबोट्स दिखते हैं, जो किसी भी काम को इंसानों की तरह करते दिख रहे होते हैं। हाल में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट खेतों में काम करता हुए नजर आ रहा है।
खेत में काम करता दिखा रोबोट
वायरल वीडियो में एक रोबोट तेजी से खेतों में लगी फसल काटते हुए नजर आ रहा है। रोबोट फटाफट फसलों को काटते जा रहा है और फिर उनके बंडल बनाकर साइड में रखते जा रहा है। वीडियो में रोबोट के फसल काटने की रफ्तार काफी कमाल की है। इतनी तेजी से रोबोट को फसल काटते देख लोग हैरान हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद, जहां एक तरफ ये बात हो रही कि इससे खेती का काम आसान हो जाएगा, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इससे मजदूरों के रोजगार खत्म हो जाएंगे।
वीडियो को मिला 1 करोड़ व्यूज
इस वायरल वीडियो को Farming database नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- AI in Agricultural Field... वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 3 मिलियन लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो में लोग कमेंट कर इस तकनीक को खेती के लिए इस्तेमाल करने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- इससे बड़े स्तर पर खेती का काम तुरंत हो जाया करेगा। दूसरे ने लिखा- कमाल की तकनीक है भाई ऐसा रोबोट कहां मिलेगा। इस वीडियो की पुष्टि इंडिया टीवी नहीं करता। हो सकता है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई हो।
ये भी पढ़ें:
सलीम लाला का पता पढ़कर डिलीवरी बॉय का चकराया सिर, वायरल पोस्ट पर लोगों ने खूब लिए मजे