Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. प्राइवेट स्कूलों की आंधी में गुरुकुल की पढ़ाई देख रह जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो

प्राइवेट स्कूलों की आंधी में गुरुकुल की पढ़ाई देख रह जाएंगे हैरान, देखें वायरल वीडियो

निजी स्कूलों की तेजी से बढ़ती आबादी के कारण गुरुकुल संस्कृति लगभग विलुप्त होने के कगार पर है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: January 13, 2023 11:01 IST
गुरुकुल की वीडियो- India TV Hindi
Image Source : TWITTER गुरुकुल की वीडियो

आज के समय में लोग अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्राइवेट या सरकारी स्कूल भेजते हैं। एक समय था जब हमारे देश में गुरुकुल की संस्कृति प्रचलित थी। निजी स्कूलों की तेजी से बढ़ती आबादी के कारण गुरुकुल संस्कृति लगभग विलुप्त होने के कगार पर है। आप सोच रहे होंगे कि हम गुरुकुल की बात क्यों कर रहे हैं? हम गुरुकुल की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपने सनातन धर्म पर गर्व होगा।

आप अपनी परंपरा भूल गए? 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कई छात्र नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी छात्र पढ़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं कि छात्र मंत्रों का जाप करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र कतार में बैठे हैं। सभी छात्रों के पास एक रंग की यूनीफॉर्म है। वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर छात्रों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। 

गुरुकुल की परिभाषा क्या है? 
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह दृश्य है हमारे गुरुकुल का जहाँ आप देख रहे हैं वैदिक मंत्रों का सस्वर वाचन, गर्व से कहो हम हिंदू हैं। वीडियो को पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर यूजर्स के रिप्लाई सामने आ रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसे गुरुकुल प्रत्येक शहर,गांव, कस्बे में खुलने चाहिए। मंदिर और उनके ट्रस्ट गुरुकुल खोलने में अग्रसर होने चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि संस्कारों की पाठशाला गुरुकुल, ज्ञान विज्ञान की पाठशाला गुरुकुल , उन्नत वास्तुकला की पाठशाला गुरुकुल।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement