Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऊपर की बर्थ से नीचे खींचकर पटका, फिर चले भयानक लात-घूंसे... चलती ट्रेन में TTE और पैसेंजर की लड़ाई का वीडियो वायरल

ऊपर की बर्थ से नीचे खींचकर पटका, फिर चले भयानक लात-घूंसे... चलती ट्रेन में TTE और पैसेंजर की लड़ाई का वीडियो वायरल

आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पहले तो टीटीई और यात्री के बीच बातचीत होती है लेकिन कुछ देर बाद मामला उल्टा पड़ जाता है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: January 06, 2023 17:45 IST
Pawan Express Viral Video- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA पवन एक्सप्रेस वायरल वीडियो

बिहार से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरान है। अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो यही कहेंगे कि क्या सच में इंसानियत मर चुकी है? आप लोगों से सवाल भी पूछेंगे। वायरल वीडियो में एक शख्स यात्री को इतना पीटता है कि वह बेहोश हो जाता है। 

टीटीई ने बेरहमी से पीटा

वायरल वीडियो में दिखाई देने व्यक्ति टीटीई है।वो एक यात्री से बातचीत कर रहा होता है, लेकिन कुछ देर बाद मामला विवाद में बदल जाता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे टीटीई ऊपर बैठे यात्री को नीचे खींच लेता है। आगे का मंजर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। काफी मशक्कत के बाद टीटीई यात्री को नीचे उतारा देता है। इसके बाद टीटीई यात्री को कई बार लात मारता है। वीडियो में देखने से ऐसा लग रहा है कि यात्री बेहोश हो गया है। इसके बावजूद भी टीटीई यात्री को पीटता रहता है। वहीं एक युवक भी यात्री की पिटाई करते नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा भर गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड
सोशल मीडिया के मुताबिक ये वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। ये ट्रेन पवन एक्सप्रेस है, जो लोकमान्य से जयनगर जा रही थी। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने टीटीई को सस्पेंड करने की गुहार लगाई। जिसके बाद रेलवे ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement