सांप को देखने के बाद लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। ऐसे में जब सांप कोबरा सांप हो और वो भी 18 फिट लंबा, तब तो खतरा 100 प्रतिशत बढ़ जाता है। ऐसे सांपो को पकड़ना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसी तरह एक सांप रेस्क्यू करने वाले के भी होश उड़ गए जब उसने एक नाले के अंदर से 18 फिट लंबे सांप को बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नाले से बाहर निकाला गया सांप
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंडरग्राउंड पाइप के अंदर कोबरा छिपा हुआ बैठा है। बीच में वह पाइप खुला हुआ है। करीब एक फीट खुली जगह से एक विशाल कोबरा बाहर आता नजर आ रहा है। सांप को देखने के बाद सांप पकड़ने वाले उसे पकड़ने का प्लान बनाते हैं। आगे वीडियो में दिख रहा है, सांप जैसे ही अपना शरीर थोड़ा सा मोड़ता है, रेस्कयूअर उसे पकड़ लेते हैं। लेकिन कोबरा पूरी ताकत लगाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सांप पकड़ने वाले उस कोबरा सांप के पिछले हिस्से को पाइप से बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद भी सांप का सिर अभी भी पाइप के भीतर ही होता है। दोनों एक्सपर्ट मिलकर उस सांप को बाहर खींचने में लगे रहते हैं। जैसे ही कोबरा बाहर निकलता है, वह फन फैलाकर एक्सपर्ट्स पर हमला कर देता है।
वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज
एक एक्सपर्ट सांप के फन को दबोचने की कोशिश करता है लेकिन कोबरा उस शख्स के सामने बार-बार फुफकारते रहता है। एक समय ऐसा आता है जब एक्सपर्ट उस सांप के फन को अपने हाथों से दबोच लेता है। इसके बाद वे रेस्क्यूअर उस सांप को लेकर वहां से निकल जाते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @EnsedeCiencia नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन लोगों ने देखा और 11 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने कमेंट कर सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट्स की बहादुरी की खूब तारीफ की। कई लोगों ने वीडियो को बहुत ही खौफनाक बताया और लिखा - इस वीडियो को देखने के बाद शरीर में सिरहन उठ गई।
ये भी पढ़ें:
पानी के तेज बहाव में बह गया बाइक सवार, जान पर बन आई तो गाड़ी छोड़कर भागा शख्स, देखें ये Video
घर के बाहर एक साथ दिखे तेंदुआ और ब्लैक पैंथर, हर्ष गोयनका ने शेयर किया Video