Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सास, ननद और पति के फरमान पर भड़की बहू, मन ही मन कह डाली ये बात, देखें वायरल वीडियो

सास, ननद और पति के फरमान पर भड़की बहू, मन ही मन कह डाली ये बात, देखें वायरल वीडियो

डिजिटल वीडियो क्रिएटर्स भी इस ठंड के मौसम का फायदा उठा रहे हैं। सर्दी के मौसम पर ऐसे वीडियो बना रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Jan 16, 2023 10:10 IST, Updated : Jan 16, 2023 10:17 IST
bhojpuri mintua viral video
Image Source : INSTAGRAM/MINTUAA_OFFICIAL भोजपुरी मिंटुआ वायरल वीडियो

देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में हर कोई ठंड से बचने का उपाय ढूंढ रहा है। वहीं डिजिटल वीडियो क्रिएटर्स भी इस ठंड के मौसम का फायदा उठा रहे हैं। सर्दी के मौसम पर ऐसे वीडियो बना रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद आप इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाएंगे। 

सास पर भड़क जाती है बहू

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सास अपनी बहू से कहती है कि दुल्हन पकौड़ी बना दो, बबुनी(नदद) खाई। तभी पति भी पीछे से कहता है कि हमें समोसे खाना है। इस बात से बहू को बहुत गुस्सा आता है। बहू कहती है कि इतना काम कैसे होगा। वह अपनी नदद से मदद मांगती है लेकिन नदद तुरंत मना कर देती है। बहू गुस्सा हो जाती है और मन ही मन कहती है कि लगता है हमें ठंड तो लगता ही नहीं। इस वीडियो को बेहद फनी अंदाज में शूट किया गया है। वीडियो देखने के बाद हर कोई खुद से जोड़कर देख रहा है। इस वीडियो कॉमेडी के संदर्भ में बनाया गया है। इस वीडियो में परिवार भोजपूरी में बात कर रहा होता है। हमने हिंदी में इसलिए किया है ताकि आपको पूरी वीडियो समझ में आ जाए। 

आखिर किसने वीडियो किया पोस्ट? 
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर और डिजिटल वीडियो क्रिएटर मिंटुआ भोजपुरी ने पोस्ट किया है। इस वीडियो पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। वहीं वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस वीडियो पर 1500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे कई लोग हैं जिनके घरों में ऐसा होता है। सब बैठ कर आर्डर करते रहेंगे। एक यूजर ने लिखा कि मत बनाओ, जिसे जो खाना है खाए, छोड़ दो। सभी का शरीर होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement