
सड़क पर जब भी कोई गाड़ी या बाइक को चलाए, तो यह जरूरी है कि उसका पूरा ध्यान सड़क पर और वहां चलते दूसरे वाहनों पर रहे। ऐसा न करने की हालत में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। यही कारण है कि ड्राइविंग के समय लोगों को फोन चलाने से मना किया जाता है और ऐसा कोई करता दिखता है तो फिर चालान भी कटता है। लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जिन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे एक चलती कार के अंदर रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में दिखता है कि शख्स कार चला रहा है। एक फोन साइड में लगा हुआ है जिसमें मैप खुल हुआ है। लेकिन हैरानी तब होती है जब उसके हाथ में भी एक फोन दिखता है जिसमें वो ऑनलाइन गेम खेलता दिखता है। मतलब बंदा गाड़ी को चलाते समय ऑनलाइन गेम खेल रहा है जो वास्तव में डराने वाली बात है। कार के अंदर बैठे शख्स ने ही इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में लिखा है, 'हैदराबाद कैब ड्राइवर ड्राइविंग के समय पबजी खेलते मिला।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पोचिंकी नहीं सीधा स्वर्ग जाएगा भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- इधर रिवाइव नहीं होता भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- खुद भी नॉक होगा और पैसेंजर भी। चौथे यूजर ने लिखा- यह मल्टी टास्किंग है।
ये भी पढ़ें-
गांव में कुछ लोग ऐसे भी मनाते हैं होली, Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट
भाई तो फूल एटीट्यूड दिखा रहा है! स्टेज पर दूल्हे ने जो किया उसे देखना तो बनता है, देखें Video