सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी मेट्रो में लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी ट्रेन में डांस करके रील बनवाते लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं। कुल मिलाकर बात ये है कि दिन भर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते हैं। और वीडियो को देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी सोशल मीडिया एक अलग तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग अपने दिल की बात कह रहे हैं। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
आप सभी बचपन में जब स्कूल गए होंगे तो आपको वहां अलग-अलग तरह के टीचर मिले होंगे। कोई टीचर बहुत प्यार से पढ़ाता होगा तो किसी टीचर को देखने के बाद बच्चे तुरंत डिसिप्लिन में आ जाते होंगे। लेकिन क्या कोई ऐसा टीचर मिला जो आपके साथ मौज-मस्ती करता हो। सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसे ही टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है बच्चे ढोलक और ढपली के साथ स्थानीय भाषा में गाना गा रहे हैं। उनके गाने पर टीचर ने भी जमकर साथ दिया और वो सभी के सामने डांस करते हुए नजर आते हैं। वहीं कुछ बच्चे वहां खड़े होकर उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'स्टूडेंस्ट्स का दिन बन गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- हमारे स्कूल के समय में ऐसे अध्यापक क्यों नहीं थे? दूसरे यूजर ने लिखा- हमारे स्कूल में भी ऐसे सर थे। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे टीचर बहुत कड़क होते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा- हमें घर से मम्मी पीटकर भगाती थी और स्कूल में मास्टर पीटते थे।
ये भी पढ़ें-
Video: इस बहादुर महिला ने रस्सी की तरह सांप को पकड़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल