ट्रेन में मिलने वाले वॉटर बॉटल रेल नीर तो आपने जरूर खरीदा होगा। वैसे तो इस पर इसका MRP 15 रुपए लिखा होता है। लेकिन बेचने वाले वेंडर्स अपनी मनमानी से इसे 20 रुपए में बेचते हैं। खरीदने वाले लोग भी बिना कुछ कहे 20 रुपए में ही इन बॉटल्स को खरीद लेते हैं। मगर कभी-कभी जागरूक ग्राहक इन बॉटल्स को 20 के बजाय 15 रुपए देने पर अड़ जाते हैं और इसे 15 रुपए में ही खरीदते हैं। कुछ ऐसे ही एक ग्राहक के हत्थे रेलवे का एक वेंडर चढ़ गया। जो 15 रुपए वाली रेल नीर की बॉटल को 20 रुपए में बेच रहा था। जब कस्टमर ने उसे 15 रुपए देने को कहा तो वह लेने से मना कर दिया और अन्य यात्रियों से पानी के बॉटल का दाम पूछवाने लगा। जिसके बाद वह कस्टमर इस मामले का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यात्री ने वेंडर का वीडियो किया रिकॉर्ड
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर कर रहा वह यात्री जिसने पानी की बॉटल 20 रुपए में वेंडर से खरीदा था। वह ये बोलते हुए सुना जा सकता है कि, "अभी मैं आप लोगों का पानी बेचना बंद करवाता हूं। अभी मैं रेलवे से आपकी शिकायत करता हूं, इस वीडियो के साथ। 20 रुपए में पानी बेच रहे हो ना आपलोग।" इतना सुनते ही वेंडर के हाव-भाव ही बदल गए और वह उस यात्री से कहने लगा कि अभी मैंने आपसे 15 रुपए ही मांगा था। जिसके बाद वह यात्री बोलता है कि, "झूठ मत बोलो, तुम्हारी सारी बातें इस वीडियो में रिकॉर्ड हो चुकी है। अब यहां से निकल जाओ। मैं सीधे तुम लोगों की शिकायत रेलवे से करूंगा।" इसके बाद वह वेंडर काफी देर तक उस यात्री को यह यकीन दिलवाता है कि वह पानी की बॉटल 20 नहीं बल्कि 15 रुपए में बेच रहा था।
शिकायत करने की बात सुनते ही माफी मांगने लगा वेंडर
वेंडर की बातों को अनसुना करते हुए वह यात्री कहता है कि, "अभी मैंने दो बार पानी की बॉटल खरीदा, जो तुम लोगों ने 20-20 रुपए में बेचा। अभी मैं रेलवे डिवीजन को इसकी शिकायत इस वीडियो प्रूफ के साथ करूंगा, फिर तुम लोगों को पता चलेगा कि पानी की बॉटल कितने की बेची जाती है।" इसके बाद ट्रेन में मौजूद वह वेंडर अपनी गलती स्वीकार करता है और यात्री से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगता है और कहता है कि गलती हो गई मुझसे प्लीज इसकी शिकायत मत करिए।
लोगों ने यात्री के इस काम की सराहना की
इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और तमाम लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए ऐसे वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कई लोगों ने लिखा कि ये लोग ऐसे ही सुधरेंगे। वहीं, कुछ लोगों ने उस यात्री के इस कदम को सही ठहराया और ऐसे वेंडर्स को कुछ इसी तरह से सबक सिखाने की बात कही।
ये भी पढ़ें: