Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Veg Vs NonVeg: दावत उड़ाने पहुंचे लोग नॉनवेज पर ऐसे टूटे कि झटके में साफ हो गए सारे स्टॉल, एक-दूसरे के प्लेट से भी हुई छीना-झपटी

Veg Vs NonVeg: दावत उड़ाने पहुंचे लोग नॉनवेज पर ऐसे टूटे कि झटके में साफ हो गए सारे स्टॉल, एक-दूसरे के प्लेट से भी हुई छीना-झपटी

नॉनवेज खाने वाले आपको हर जगह ज्यादा मिलेंगे। कुछ ऐसा ही नजारा एक शादी समारोह के दावत में भी देखने को मिला। जहां नॉनवेज के स्टॉल पर लोग खाने के लिए ऐसे टूट पड़े, जैसे कल से नॉनवेज मिलना ही बंद हो जाएगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Nov 26, 2024 19:02 IST, Updated : Nov 26, 2024 19:02 IST
नॉनवेज के स्टॉल्स पर खाने के लिए उमड़े लोग
Image Source : SOCIAL MEDIA नॉनवेज के स्टॉल्स पर खाने के लिए उमड़े लोग

खाने के दावत पर गए लोगों की नजर अधिकतर खाने के स्टॉल्स पर ही होते हैं। जब तक उन्हें भोजन नसीब नहीं हो जाता, तब तक उनकी नजरें वहां से हटती नहीं हैं। किसी भी समारोह में आज-कल वेज और नॉनवेज दोनों के स्टॉल्स लगाए जाते हैं। ताकि जो लोग अपनी-अपनी इच्छा के अनुसार खाना खा सकें। आमतौर पर नॉनवेज खाने वालों की संख्या वेज खाने वालों की तुलना में ज्यादा होती है। नॉनवेज में ऑप्शन्स भले ही कम होते हैं लेकिन खाना बेहद ही जायकेदार होता है। वहीं, वेज में दुनियाभर के ऑप्शन होने के बाद भी लोग वेज खाने की तरफ ज्यादा ध्यान भी नहीं देते। 

Related Stories

Veg Vs Non-Veg फूड स्टॉल्स का वीडियो हुआ वायरल

इस बात की गवाही ये वायरल वीडियो दे रहा है। जहां एक दावत पर नॉनवेज खाने वाले ऐसे फूड स्टॉल्स पर ऐसे उमड़ पड़े कि एक झटके में ही पूरा स्टॉल साफ हो गया। वहीं, वेज वाले स्टॉल्स पर एक आदमी झांकने तक भी नहीं गया कि आखिर वेज में खाने के लिए क्या-क्या है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी समारोह में दावत उड़ाने पहुंचे लोग नॉनवेज स्टॉल पर ऐसे भीड़ लगाए खड़े हैं कि लग रहा जैसे आज के बाद नॉनवेज मिलना बंद हो जाएगा। 

नॉनवेज पर टूट पड़े लोग जबकि वेज स्टॉल्स पर नहीं गया कोई भी

नॉनवेज के स्टॉल पर खाना आते ही लोग उस पर ऐसे टूट पड़े कि एक झटके में सारे स्टॉल साफ हो गए। लोग खाने के बर्तन से नॉनवेज को अपनी प्लेट में ऐसे भर रहे हैं, जैसे कल के बाद से उन्हें कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा। कुछ लोग तो दूसरे की थाली से भी छीना-झपटी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ वेज का भी स्टॉल लगा हुआ है। लेकिन वहां पर खाना परोसने वालों के अलावा एक शख्स भी नहीं दिख रहा है। वेज स्टॉल पर समोसे, चाट, टिक्की, छोले सब धरे के धरे रह गए लेकिन एक भी बंदा वहां झांकने तक नहीं गया।

लोकप्रियता के मामले में नॉनवेज का कोई जवाब नहीं

इस वीडियो को वेज और नॉनवेज की लोकप्रियता को समझाने के लिए बनाया गया है। जिसे इंस्टाग्राम पर @Swagsedoctorofficial नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक करीब 40 लाख लोगों ने देखा और साढ़े 6 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है और इस नजारे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें:

खाने के लिए नहीं बल्कि इस काम में इस्तेमाल होती थी रुमाली रोटी, पता चलते ही आज से छोड़ देंगे खाना

एनिवर्सरी पर बच्चे ने मां को दिया सरप्राइज, महिला का रिएक्शन देख लोग बोले - पैसे से कभी नहीं खरीदी जा सकती ऐसी खुशी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement