Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अमेरिकी पुलिस ने 'नाटू नाटू' गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

अमेरिकी पुलिस ने 'नाटू नाटू' गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस वायरल वीडियो मे कैसे 'नाटू नाटू' पर विदेशी झुम रहे हैं। ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Mar 14, 2023 8:22 IST, Updated : Mar 14, 2023 8:22 IST
US police dance on Natu Natu song
Image Source : TWITTER/@NENAVAT_JAGAN नाटू नाटू गाना पर यूएस पुलिस की डांस

दुनिया भर में 'नाटू नाटू' का फिवर चढ़ गया है। रविवार के दिन ऑस्कर अवार्ड मिलने के बाद इस गाने ने दुनिया भर में एक अलग छाप छोड़ा। इसके कई उदाहरण भी सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अमेरिका का है। वीडियो को देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। तो चलिए इस वायरल वीडियो को देखते हैं कि आखिर कैसे 'नाटू नाटू' पर विदेशी झुम रहे हैं। 

वायरल डांस वीडियो

सुपरहिट गाने पर डांस करने वाले लोगों के वीडियो इसके रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब अमेरिकी पुलिस भी इस गाने पर डांस कर रही है। वीडियो को नेनावत जगन ने ऑस्कर समारोह से पहले ट्विटर पर शेयर किया था, लेकिन फिल्म की बड़ी जीत के बाद, यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। वीडियो में पुलिस वाले गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो होली के दिन लिया गया था क्योंकि लोग रंगों और गुलाल में सराबोर नजर आ रहे हैं। क्लिप में आगे देखेंगे कि एक आदमी पुलिस के कंधों पर हाथ रखता है और हुक स्टेप दिखाता है, जबकि बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। पुलिस लोकप्रिय गाने की मोहक बीट्स पर थिरकती है और उसकी नकल भी करती है। श्री जगन ने कहा कि वीडियो टेक्सास में बनाया गया था।

सभी को खुश रहने का अधिकार 
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो को 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं वीडियो के वायरल होने पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात अब यूएस की पुलिस भी इस गाने पर नाच रही है। एक यूजर ने लिखा कि सभी को खुश रहने का अधिकार है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement