Wednesday, February 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. MMS कांड से परेशान 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल ने छोड़ा देश, मिल रही थी जान से मारने की धमकी

MMS कांड से परेशान 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल ने छोड़ा देश, मिल रही थी जान से मारने की धमकी

सोशल मीडिया पर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि कपल ने अपने बच्चे के साथ देश छोड़ दिया है और यूनाइटेड किंगडम शिफ्ट हो गए हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 21, 2025 20:10 IST, Updated : Jan 21, 2025 20:10 IST
कुल्हड़ पिज्जा कपल (सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर)
Image Source : SOCIAL MEDIA/INSTAGRAM कुल्हड़ पिज्जा कपल (सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर)

सोशल मीडिया पर वायरल "कुल्हड़ पिज्जा" कपल के देश छोड़ने की खबर सामने आ रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि "कुल्हड़ पिज्जा" कपल सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर अपने नन्हें बच्चे के साथ पंजाब (भारत) छोड़कर यूनाइटेड किंगडम शिफ्ट हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आ रही है कि MMS लीक के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा था। साथ ही उन्हें और उनके बच्चे को जान से मारने की भी धमकी मिल रही थी। MMS लीक के बाद से उनका बिजनेस भी चौपट हो गया था।

MMS लीक के बाद से कपल के लिए शुरू हुआ मुश्किलों का दौर

इस कपल को सबसे पहले तब परेशानियों का सामना करना पड़ा जब उन्होंने एक एयर राइफल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस वजह से उन पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में पुलिस केस भी दर्ज हो गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन उन पर मुश्किलों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उनके ही रेस्तरां के एक कर्मचारी ने उनका MMS लीक कर दिया। MMS लीक के बाद पहले तो कपल ने वीडियो को फेक बताया लेकिन कुछ ही समय बाद उनका एक और MMS वायरल हो गया। जिससे लोग भड़क गए। MMS के लीक होने पर उन्होंने पुलिस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनकी एक पूर्व कर्मचारी तनीषा वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की गई।

निहंग सिखों ने कपल को दी थी चेतावनी 

इन सबके इतर कपल को निहंग सिखों की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। निहंगों ने उनके रेस्तराँ के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। निहंगों ने यह मांग की थी कि सेहज अरोड़ा अपनी पगड़ी वापस करें या अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना बंद कर दें। उन्होंने कहा कि कपल के MMS लीक होने की वजह से बच्चों पर बेहद ही नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। निहंगों ने कपल को यह भी धमकी दी थी कि अगर कपल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपने सारे कंटेंट नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को कंट्रोल कर लिया गया था। लेकिन कपल को धमकियां मिलती रहीं। इस वजह से कपल को हाईकोर्ट में खुद के लिए सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी।

तलाक की भी अफवाह आई सामने

इधर, सोशल मीडिया पर कपल के  एक-दूसरे को अनफ़ॉलो करने के बाद सेहज और गुरप्रीत के बीच तलाक की अफ़वाहें भी उड़ीं। हालाँकि, उन अटकलों पर तब विराम लगा जब दोनों ने अपने बच्चे के साथ यूके शिफ्ट होने का फैसला किया। इसी बीच गुरप्रीत के इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की समस्या का कपल को सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:

महिला की नौकरी खा गई बिल्ली, लैपटॉप से बॉस को भेज दिया इस्तीफा, अब जॉब और बोनस दोनों हाथ से गए

जिंदगी में इतना Chill करते किसी को देखा है? Video अभी हो रहा है वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement