Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिना हेलमेट सड़कों पर निकले यूपी पुलिस के सिपाही, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास, देखें वीडियो

बिना हेलमेट सड़कों पर निकले यूपी पुलिस के सिपाही, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पुलिस बिना हेलमेट के बाइक चलाती नजर आ रही है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Dec 28, 2022 10:05 IST, Updated : Dec 28, 2022 10:05 IST
देवरिया वायरल वीडियो
Image Source : TWITTER देवरिया वायरल वीडियो

सभी देशों में सड़कों पर चलने के लिए ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं। यानी सड़कों पर बाइक या अन्य वाहन चलाते समय हमें कई नियमों का ध्यान रखना होता है। प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी की जाती है। ऐसे में कई बार भारी भरकम जुर्माने से भी गुजरना पड़ता है। वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना सुरक्षा की दृष्टि से सही भी होता है। अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आज हम आपसे इन सब के बारे में बात क्यों कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के देवरिया का है। आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं। वहीं पीछे बैठा पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट के बैठा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने यूपी पुलिस के इन जवानों को खरी खोटी सुनाई है। यूजर्स इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

पूरा मामला क्या है? 
इस वीडियो को पोस्ट @nawaz941526 ने अपने ट्विटर हैंडल से किया है। यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि देवरिया में यातायात नियमों के उल्लंघन पर आम जनता की चालान काटने वाली पुलिस आखिर खुद क्यों नहीं करती नियमों का पालन @DeoriaPolice बगैर हेलमेट ही दिखाई पड़ते हैं। सड़कों पर क्या @Uppolice पुलिस के द्वारा इस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं यूजर इस वीडियो के साथ एक और वीडियो अटैच किया है, जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक को पकड़ते हुए नजर आ रही है। युजर ने लिखा कि हेलमेट नहीं पहना तो पुलिस ने चलती स्कूटी से धक्का दे दिया। दुनिया के किसी देश की पुलिस के हाथ में डंडा नहीं होता है। #भारत की पुलिस के हाथ में क्यों  #UPPolice..? जनता की रक्षा के लिए या जनता को धक्का मरने के लिये? इनके खिलाफ क्या कारवाई होनी चाहिये?

अन्य यूजर ने क्या कहा? 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अन्य यूजर ने भी रिप्लाई दिया है। यूजर ने लिखा कि अपने विभाग का मामला है, रिप्लाई में समय लगता है,रटा-रटाया आवश्यक कार्यवाही एवं जांच हेतु अधिकारियों को प्रेषित किया गया,कई श्रीमान जी पर तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं है,आम आदमी का रहता तो अभी तक चालान हो गया होता।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement