Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. यूपी में बदमाश ने की फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली, Video हुआ वायरल

यूपी में बदमाश ने की फायरिंग, सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली, Video हुआ वायरल

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि कुरारा थाने के पतारा गांव स्थित चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव अपराधी की तलाश में दबिश देने गए थे। तभी झाड़ियों में छिपे बदमाश ने फायरिंग की।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 16, 2023 19:03 IST, Updated : May 16, 2023 19:03 IST
घायल पुलिसकर्मी।
Image Source : SOCIAL MEDIA घायल पुलिसकर्मी।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार रात एक बदमाश ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि घायल एस-आई की पहचान सुरेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है, जो खतरे से बाहर है। कुरारा के एसएचओ पवन पटेल ने कहा कि पुलिस को शंभू नाम के एक शख्स के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं, जो पतारा में पिस्तौल दिखाकर ग्रामीणों को धमका रहा था। 

बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई

पटेल ने कहा, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर और पतारा चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक टीम के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में छापा मारा। हालांकि जैसे ही यादव गांव में दाखिल हुआ, झाड़िय़ों में छिपे बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया और एक टीम घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

ये भी पढ़ें:

7 हजार की चीज 40 लाख से ज्यादा में बिकी, पैसा आते ही शख्स हो गया मालामाल

Optical Illusion: हाथी-घोड़ों की भीड़ में ऊंट को खोजें, बाज की नजर वाले ही कर पाएंगे यह कारनामा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement