शादी का नाम सुनते ही हर इंसान के मन में विचार आता है कि एक लड़के और लड़की का एक दूसरे का अपना जीवनसाथी बनाना। आपने इंसानों की शादी के वीडियो वायरल होने की बात तो सुनी होगी पर शादी सिर्फ इसानों के लिए ही खास नहीं रह गई है और न ही इस शब्द की बात सिर्फ इंसानों तक सीमित रह गई है। आज के समय में कई लोग अपने पालतू जानवरों की शादी करा रहे हैं, जिसमें कुत्तों की शादी कराने का चलन ज्यादा है। ऐसा ही कुत्तों की शादी का एक मामला उत्तर प्रदेश के अलगीढ़ से आया है। इस अनूठी शादी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कुत्ते-कुतिया की हुई ये अजब शादी काफी चर्चे में आ गई है। इस अनौखी शादी में पूरा गांव बाराती बन गया और इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि इस अनूठी शादी में बाराती बने गांव के लोगों ने खूब जमकर डांस भी किया। ढोल-नगाड़ों के साथ कराई गई इस शादी का सेलिब्रेशन पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह छाया हुआ है। इस अनौखे डॉग कपल का नाम टॉमी और जैली है।
टॉमी पूर्व सुखरावली ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू डॉग है। वहीं , जैली अतरौली के टिकरी रायपुर निवासी डॉक्टर रामप्रकाश सिंह की पेट डॉग है। इन दोनों की शादी पूरे इंडियन कल्चर के हिसाब से हुई। जैली का तरफ के लोगों ने टॉमी को तिलक किया, जिसके बाद टॉमी की बारात निकाली गई। लोगों ने इस मौके पर बजते ढोल-नगाड़ों के साथ ताबड़तोड़ डांस भी किया। इसके अलावा दावत का भी प्रबंध किया गया। इस धूमधाम से की गई शादी का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।