ऊंट के बारे में तो हम सबने सुना है। ऊंट को रेत का जहाज कहते हैं। ये कई दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है। इसलिए ये एक दिन ही पानी पीकर उससे कई दिनों तक अपना काम चलाते हैं। लेकिन बात यह है कि क्या आपने कभी ऊंट को पानी पीते हुए देखा है। शायद ही देखा हो। नहीं देखा हो तो कोई बात नहीं। हम आपको इस वीडियो में दिखा देते है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पूछ रहे कि क्या ऊंट ऐसे पानी पीता है।
Video देख यूजर्स रह गए दंग
वायरल हो रहे इस वीडियो को वीडियो फोटोग्राफर रवि चौधरी (@choudharyravi) इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- क्या रेगिस्तान का जहाज ऐसे पानी पीता है? इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.5 लाख व्यूज और 15 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। लोग इसी बात से हैरान हैं कि क्या ऊंट इस तरह से पानी पीता है।
क्या है सच्चाई
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक ऊंट रेत में बैठा है। वहीं एक बंदा ऊंट के मुंह को अपने हाथ से खोले हुए है। वहीं दूसरा शख्स बाल्टी से पानी निकालकर डिब्बे-डिब्बे से उसके मुंह में डालता है। वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि वह ऊंट को पानी पिला रहा है। लेकिन जब हमने यह चेक किया तो यह पता चला कि ऊंट बाकी जानवरों की तरह ही खुद से पानी पीता है।
ये भी देखें:
पोते को देख खुश हुए दादा जी, छड़ी फेंक तुरंत लगा लिए गले, देखें ये इमोशनल Video