Wednesday, March 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Tax में छूट मिलते ही खुशी से झूमा मिडिल क्लास, मीम सेना ने निर्मला सीतारमण की जमकर तारीफ की

Tax में छूट मिलते ही खुशी से झूमा मिडिल क्लास, मीम सेना ने निर्मला सीतारमण की जमकर तारीफ की

Union Budget 2025 पेश हो चुरा है। संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इस बजट में मिडिल क्लास को सरकार ने बहुत बड़ी राहत दी है। सरकार ने अपने बजट में अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर टैक्स नहीं लेने का ऐलान किया है। बजट के बाद सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 01, 2025 15:05 IST, Updated : Feb 01, 2025 16:48 IST
Middle Class happiness after Budget
Image Source : SOCIAL MEDIA इस बजट में सबसे ज्यादा खुश मिडिल क्लास दिखा

2025-26 वित्तिय बजट पेश हो चुका है। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बजट पेश किया। इस बजट में मिडिल क्लास को जो तोहफा वित्त मंत्री ने दिया है। उस पर मिडिल क्लास भरोसा ही नहीं कर पाया। वित्त मंत्री ने अपने इस ऐतिहासिक ऐलान में कहा कि अब 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। यानी कि वह मिडिल क्लास जो साल भर में 12 लाख या फिर उससे कम रुपए कमाते थे, उन्हें अब कोई इनकम टैक्स भरने की जरूरत नहीं है। वित्त मंत्री के इस फैसले से देश का एक बड़ा वर्ग खुशी से झूम गया। हमारे देश में अधिकतर जनसंख्या ऐसी ही मिडिल क्लास की है जिसमें लोगों की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से भी कम है। 

Related Stories

वित्त मंत्री के इस फैसले से देश के करोड़ों लोगों को बहुत राहत मिली है। सरकार का यह फैसला आम आदमी की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में बेहद ही सहायक होगा। बजट में निर्मला सीतारमण के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स में भी काफी उत्साह देखने को मिला। लोग उनके इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले ने मिडिल क्लास के बीच अपनी छवि को और भी मजबूत किया है। 

बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Image Source : SOCIAL MEDIA
बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Image Source : SOCIAL MEDIA
बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

इस नए टैक्स स्लैब को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मजेदार मीम और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कई लोगों ने तो मीम के जरिए निर्मला सीतारमण को माता लक्ष्मी का रूप बताया। लोगों का मानना है कि निर्मला सीतारमण के इस फैसले से मिडिल क्लास को घर में लक्ष्मी का वास होगा। आइए सोशल मीडिया पर ऐसे ही वायरल मीम और वीडियो पर नजर डालते हैं।

इत्ती खुशी बर्दास्त नहीं कर पा रहा मिडिल क्लास 

ये भी पढ़ें:

प्यार में पड़ा पुरुष क्या कुछ नहीं करता, महाकुंभ में नजर आया Pookie मोमेंट

VIDEO: कुछ ज्यादा ही डाउन टू अर्थ है ये बंदा, शराब के ठेके पर जो देखने को मिला वह देख छूट जाएगी हंसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement